Chhori 2 Teaser Released | Image Source | Prime Video India X Handle
Chhori 2 Teaser Released: बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा अपनी हॉरर फिल्म ‘छोरी’ के सफल पहले भाग के बाद अब ‘छोरी 2’ के साथ दर्शकों को डराने आ रही हैं। साल 2021 में आई ‘छोरी’ को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, और अब चार साल बाद इसका दूसरा भाग और भी ज्यादा डर और सस्पेंस से भरपूर होने वाला है। मंगलवार को ‘छोरी 2’ का आधिकारिक टीजर जारी किया गया, जिसमें पहले पार्ट की तुलना में अधिक खौफ और रोमांच देखने को मिला। नुसरत भरूचा एक बार फिर साक्षी के किरदार में नज़र आएंगी, जो इस बार अपनी बेटी को बचाने के लिए संघर्ष करती दिख रही हैं। टीजर में कुछ खास कैप्शन भी जोड़े गए हैं, जैसे – “वो खेत फिर से” और “वो खौफ फिर से”, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि फिल्म में पहले से अधिक रहस्य और डर का माहौल होगा।
‘छोरी 2’ में इस बार अभिनेत्री सोहा अली खान भी नजर आएंगी। उनके किरदार की झलक टीजर में देखने को मिली, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनका रोल बेहद खतरनाक और दमदार होगा। यह पहली बार होगा जब नुसरत और सोहा किसी फिल्म में आमने-सामने नजर आएंगी, जिससे दर्शकों के लिए यह एक दिलचस्प अनुभव होने वाला है। पहले भाग की तरह ‘छोरी 2’ का निर्देशन भी विशाल फुरिया ने किया है। उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है, जिससे यह उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म की स्क्रिप्ट दमदार और प्रभावशाली होगी। उनकी निर्देशन शैली और सिनेमेटोग्राफी के जरिए इस बार भी फिल्म में हॉरर का गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा।
फिल्म के मेकर्स ने यह भी खुलासा किया है कि ‘छोरी 2’ 11 अप्रैल 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की वजह से दर्शक इसे अपने घर पर ही आराम से देख सकेंगे। ‘छोरी 2’ के जरिए सोहा अली खान लगभग दो साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। इससे पहले वह 2023 में ‘साउंड प्रूफ’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म में नजर आई थीं। इसके अलावा, वह ‘ब्रिज’ नाम की फिल्म में भी दिखाई देंगी, जो फिलहाल प्रोडक्शन फेज में है।
Read More : Bihar Board 12th Result 2025 : आज जारी होगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, इस लिंक पर अपना परिणाम देख सकेंगे छात्र
फिल्म के टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने इस बार पहले से भी ज्यादा खौफनाक कहानी और विजुअल्स पर फोकस किया है। पहली फिल्म को जिस तरह से दर्शकों ने पसंद किया था, उसी को ध्यान में रखते हुए इस बार और भी ज्यादा डरावनी और सस्पेंस से भरपूर कहानी को पेश किया गया है। अब देखना यह होगा कि क्या ‘छोरी 2’ अपने पहले भाग की तरह ही दर्शकों के दिलों में डर पैदा कर पाएगी या नहीं। 11 अप्रैल को इस फिल्म का इंतजार करना वाकई रोमांचक होगा!