अभिनेता आमिर खान को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, असहिष्णुता के बयान पर दायर किया गया था परिवाद

अभिनेता आमिर खान को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, असहिष्णुता के बयान पर दायर किया गया था परिवाद

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

​बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आज असहिष्णुता मामले पर अभिनेता आमिर खान को नोटिस जारी किया है। बता दें कि रायपुर निवासी दीपक दीवान ने आमिर खान के खिलाफ रायपुर की निचली अदालत में परिवाद दायर किया था।

ये भी पढ़ें:सपना चौधरी ने की गुपचुप सगाई? कौन है इस हरियाणवी डांसिंग स्टार के सपनों का रा…

दीपक दीवान ने आमिर खान के असहिष्णुता पर उस बयान का हवाला दिया था जिसमें आमिर ने कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है…उनकी पत्नी किरण राव भी कहती है कि भारत में रहने लायक नहीं है इसलिए उन्हें दूसरे देश में बस जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: फिल्मों में एक्टिंग को लेकर नेहा कक्कड़ बोलीं- मैं फिल्म तभी करूंगी…

दीपक के परिवाद को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके 153ए और 153बी के तहत केस दर्ज करने का आग्रह किया। जस्टिस संजय के अग्रवाल की सिंगल बेंच ने याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार व अभिनेता आमिर खान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस केस की सुनवाई अब 17 अप्रैल को होगी।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस निया शर्मा की पोस्ट ने मचाया तहलका, बोलीं- घर में नहाएंगे …