बिग बॉस की बेनाफ्शा के बदले तेवर, ब्वॉयफ्रैंड के साथ की फोटो शेयर
बिग बॉस की बेनाफ्शा के बदले तेवर, ब्वॉयफ्रैंड के साथ की फोटो शेयर
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस हाल ही में कल घर से बेनाफ्शा सोनावाला बाहर हो गई हैं. बाहर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि प्रियांक उनके भाई जैसे हैं। बंदगी और पुनीश के बाद दोनों को घर का दूसरा कपल माना जाता था क्योंकि उन्हें कई बार एक-दूसरे के काफी क्लोज देखा गया था.
I think every @eyehinakhan fan hv seen @BenafshaSoona interview after her elimination
I know after watching that they all need burnol…
She z frnd with hina bt hinaz not in her top 3 list..
Nd ses jo uske frnd ni the
They all in top 3…
Retweet this guys
— BIGBOSS TROLLS (@bigbosstrol) November 20, 2017
खैर कल रात ही बेनाफ्शा ने सोशल मीडिया पर वरुण के साथ एक लाइव वीडियो के जरिए ये बताने की कोशिश की, मैं शो में सिर्फ प्रियांक की टाँग खींच रही थी. वो मेरा अच्छा दोस्त है.इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, आप लोगों को क्या हो गया था कि आपने मुझपर भरोसा नहीं किया। मेरे पीछे जो शख्स (वरुण) खड़ा है वह मुझ पर बहुत भरोसा करता है. बता दें कि इस वीडियो के साथ ही बेनाफ्शा ने वरुण के साथ एक तस्वीर को भी साझा किया। इस तस्वीर के जरिए भी बेनाफ्शा ने यह बात साफ करने की कोशिश की है कि वह और वरुण साथ है.
इसके अलावा वरुण ने भी बेनाफ्शा के साथ एक क्यूट सा वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वरुण बेनाफ्शा पर किस की बरसात करने में लगे हुए है। इस वीडियो के साथ वरुण ने कैप्शन में बेनाफ्शा की तारीफ करते हुए लिखा है कि तुमने काफी अच्छी तरह से इस खेल को खेला। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं.

Facebook



