Chamkila Teaser

Chamkila Teaser Out: परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘चमकीला’ का टीजर रिलीज, एक्टर का लुक उड़ा देगा आपका होश

Chamkila Teaser Out : फिल्म 'चमकीला' का टीजर रिलीज हो गया है। इस 1 मिनट 22 सेकेंड के टीजर में दलजीत दोसांझ अमर सिंह चमकीला के लुक में छा गए।

Edited By :  
Modified Date: May 30, 2023 / 12:31 PM IST
,
Published Date: May 30, 2023 12:31 pm IST

मुंबई : Chamkila Teaser Out : जाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अमर सिंह चमकीला अपने जमाने में बहुत बड़ा नाम थे। ये पंजाब के हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट थे जिनकी 1988 में हत्या कर दी थी। अब इस मशहूर सिंगर की कहानी को पर्दे पर उतारती फिल्म ‘चमकीला’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस 1 मिनट 22 सेकेंड के टीजर में दलजीत दोसांझ अमर सिंह चमकीला के लुक में छा गए। इस फिल्म के टीजर में एक गाना सुनाई दे रहा है जिसके लिरिक्स बेहतरीन है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के साक्षी मर्डर केस जैसा कांड, सिरफिरे ने अपनी ही प्रेमिका पर 12 बार चाकू से किया वार 

परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया टीजर

Chamkila Teaser Out : ‘चमकीला’ फिल्म के टीजर को परिणीति चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हमने उनकी आवाज को सुनी है लेकिन अब उनकी कहानी सुनिए …अमर सिंह चमकीला…जल्द ही आ रही है नेटफ्लिक्स पर। साल 2024 में।’

27 साल की उम्र में कर दी गई थी अमर सिंह चमकीला हत्या

Chamkila Teaser Out : अमर सिंह चमकीला की साल 1988 में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी गई थी। चमकीला पत्नी के साथ पंजाब के गांव मेहसामपुर, जालंधर में एक स्टेज शो में जा रहे थे। इसी दौरान हमलावरों ने उनके पर अंधाधुंद गोलियां चलाना शुरू कर दी थी जिसमें चमकीला, उनकी पत्नी सहित दो और लोगों की मौत हो गई थी। इसी घटना को पर्दे पर ‘चमकीला’ फिल्म उतारेगी. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली हैं।

यह भी पढ़ें : ‘केवल गुजरात को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही ये काम’, नेता प्रतिपक्ष ने शिवराज सरकार पर लगाया बड़ा आरोप 

अदालत ने कुछ दिन पहले ही हटाया है फिल्म पर से बैन

Chamkila Teaser Out : इस फिल्म को लेकर केस अदालत में चल रहा था। इशजीत रंधावा और संजोत रंधावा ने याचिका दायर की थी। याचिका में कहा था कि चमकीला की पत्नी गुरमेल कौर ने 12 अक्टूबर 2012 को उनके पिता को अपने पति पर बायोपिक बनाने का अधिकार दिया था। 5 लाख रुपये भी मिले थे। लेकिन 3 नवंबर को शिकायकर्ता के पिता की मौत हो गई। जब बायोपिक बनाने का इंतजाम करना शुरू किया तो पता चला कि चमकीला और बीबी अमरजोत कौर पर पहले से ही फिल्म बन रही थी। जिसके बाद अदालत ने रोक लगा दी थी और कुछ दिन पहले ही फिल्म से रोक हटाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers