साउथ कैरोलिना: हॉलीवुड से शनिवार को एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल हॉलीवुड स्टार चैडविक बॉसमैन का शुक्रवार को निधन हो गया। चैडविक का निधन लॉस एंजलिस में उनके घर पर हुआ। इसके बाद से पूरे हॉलीवुड में शोक की लहर है। बता दें कि चैडविक बॉसमैन मार्वल स्टूडियो की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ में लीड रोल में नजर आए थे। बताया जा रहा है कि चैडविक बॉसमैन 43 साल के थे और वे पिछले 4 साल से कैंसर से पीड़ित थे।
मिली जानकारी के अनुसार चैडविक बॉसमैन पिछले 4 साल से आंत के कैंसर से जूझ रहे थे और आज सुबह उनका निधन हो गया। उनके अंतिम समय में उनकी पत्नी और पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था। बॉसमैन के निधन के बाद परिवार ने कहा है कि वे एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया।
परिवार ने बताया कि चैडविक ने बीते 4 सालों में कई फिल्मों की शूटिंग की और ये सब उनकी कई सर्जरी और कीमोथैरेपी के बीच होती रहीं। परिवार ने कहा कि ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी।
चैडविक ने अपने करियर में ‘42’ और ‘Get on Up’ जैसी फिल्मों से अपना नाम बनाया और फिर 2018 में आई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘Black Panther’ में टि-चाला/ब्लैक पैंथर का किरदार निभाकर वह दर्शकों के बीच हिट हो गए थे। इसके बाद वह एवेंजर्स-इनफिनिटी वॉर और एवेंजर्स-एंड गेम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में फिर से ब्लैक पैंथर के किरदार में दिखे थे। उनकी आखिरी फिल्म ‘Da 5 Bloods’ इसी साल रिलीज हुई थी।
Read More: कोरोना अस्पताल में घुसा बारिश का पानी, मचा हड़कंप, प्रदेशभर के नदी-नाले उफान पर
Chadwick Boseman, who played Black icons Jackie Robinson and James Brown before finding fame as the regal Black Panther in the Marvel cinematic universe, died Friday of cancer, his representative said. He was 43. https://t.co/zmS6V6ITuM
— The Associated Press (@AP) August 29, 2020