नए साल का आगमन हो चुका है ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री की हॉटेस्ट एक्ट्रेस में गिने जाने वाली अदा शर्मा,दिशा पटानी ,निया शर्मा ,सारा अली खान ,और ईशा गुप्ता ने अपने खास अंदाज़ में प्रशंसकों को शुभकामना दी है।
निया शर्मा-सबसे पहले हम बात करते हैं एशिया की सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में पहला नंबर हासिल करने वाली टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा की जिन्होंने अपनी हॉट अदा से अपने फैंस को बधाई दी है। निया बीच एरिया में स्विंमिंग ड्रेस पहन कर शुभकामना दी है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि निया का बोल्ड लुक इस साल काफी भूचाल मचाने वाला है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट में निया ने जिस अंदाज़ से फोटो पोस्ट की है उसे देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे।
सारा अली खान -ऐसा ही कुछ खास तरीका रहा सैफ अली खान की बेटी और सिंबा फिल्म से जवां दिलों की धड़कन बनी सारा अली खान का। सारा ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म सिम्बा के एक क्लिप के साथ फैंस को शुभकामना दी है। साथ ही साल 2018 का शुक्रिया अदा करते हुए साल 2019 का स्वागत किया है।
दिशा पटानी-बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अपने चाहने वालो को बिकनी अंदाज़ में विश किया है। जिसे देखकर लग रहा है कि दिशा किसी खास बिच एरिया में अपना नया साल मना रही है। अपने सोशल मीडिया एकाउंट में दिशा ने जो पोस्ट किया है वह बहुत अधिक वायरल हो रहा है जिसमे दिशा बिकनी पहन कर वाटर स्पॉट्स बाइक में अपनी हॉटेस्ट लुक का तड़का मार रही है।
ईशा गुप्ता-अपने बोल्ड स्टेटमेंट और बोल्ड लुक के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टा अकाउंट में आई ऍम थैंकफुल्ल टैग लाइन के साथ नए साल की शुरुआत की है। ईशा ने अपने इस टैग में पेरेंट्स ,दोस्त ,चाहने वाले और सभी बच्चों का धन्यवाद दिया है।और लिखा है कि आप सभी से मिले प्यार के लिए मै सदा आभारी हूं।
अदा शर्मा-ऐसा ही कुछ ज्यादा बोल्ड अवतार रहा अदा शर्मा का उन्होंने अपने प्रशंसकों को एक शराब विरोधी वीडियो के साथ सबसे अनोखे तरीके से नए साल की शुभकामनाएं दीं,अदा की अदा ने अपने वीडियो में पहले सेक्स फिर फन और फिर कुछ ही सेकंड में डरावना नज़र आ गया है। अभिनेत्री ने यह साबित कर दिया है कि वह नृत्य शैली में पागल पन की हद रखती हैं। जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है।