Sushant Singh Rajput Suicide Case: CBI ने कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, अभिनेता के मौत की असली वजह आई सामने

Sushant Singh Rajput Suicide Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में CBI ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है।

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 08:12 AM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 08:47 AM IST
Sushant Singh Rajput Suicide Case: Image Source : IBC 24 Customize

Sushant Singh Rajput Suicide Case: Image Source : IBC 24 Customize

HIGHLIGHTS
  • बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में CBI ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है।
  • CBI की ओर से शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत केस में दाखिल की गई फाइनल रिपोर्ट में मौत की असली वजह सुसाइड ही बताई गई है।
  • एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे।

मुंबई: Sushant Singh Rajput Suicide Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। CBI की ओर से शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत केस में दाखिल की गई फाइनल रिपोर्ट में मौत की असली वजह सुसाइड ही बताई गई है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे। पहली नजर में मामला सुसाइड का लगा था, लेकिन बाद में मामले की जांच को CBI को सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें: Draupadi Murmu and PM MODi Visit CG: कल छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी भी इस दिन करेंगे दौरा, शासन-प्रशासन ने की तैयारियां तेज 

CBI की रिपोर्ट में कही गई ये मुख्य बातें

Sushant Singh Rajput Suicide Case: 1.सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था, किसी ने मजबूर नहीं किया।
2.रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट मिली।
3.कोई क्रिमिनल एंगल या ‘फाउल प्ले’ (षड्यंत्र) नहीं पाया गया।
4.एम्स फॉरेंसिक टीम ने भी हत्या की संभावना को खारिज किया।
5.सोशल मीडिया चैट्स को अमेरिका भेजकर जांच की गई, छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला।

परिवार के आरोप के बाद हुआ था बवाल

Sushant Singh Rajput Suicide Case: बता दें, कि सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी, चोरी और अवैध रूप से बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इससे बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर विवाद हुआ। बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने इस केस की CBI जांच को मंजूरी दी थी। इसके बाद 19 अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने CBI को इस मामले की पूरी जांच करने का अधिकार दिया था।

यह भी पढ़ें: CM Dr. Mohan Yadav met Amit Shah: अप्रैल में मध्यप्रदेश आएंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुलाकात कर दिया न्योता 

एम्स की फोरेंसिक रिपोर्ट का निकला ये निष्कर्ष

Sushant Singh Rajput Suicide Case: एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जहर देने और गला घोंटने की आशंकाओं को खारिज किया और CBI ने इसी रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच को पूरा किया। अब अदालत तय करेगी कि CBI की रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या आगे की जांच हो।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई थी?

CBI की रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी और इसमें किसी भी तरह का अपराध या षड्यंत्र नहीं था।

क्या रिया चक्रवर्ती पर कोई आरोप था सुशांत सिंह राजपूत के मामले में?

नहीं, CBI ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है और कोई अपराधीकरण नहीं पाया।

क्या सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने कोई आरोप लगाए थे?

हां, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और अवैध बंधक बनाने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद CBI जांच शुरू हुई थी।

क्या एम्स की रिपोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में कोई नई जानकारी दी?

एम्स के फोरेंसिक रिपोर्ट ने जहर देने और गला घोंटने की आशंकाओं को खारिज कर दिया और CBI ने इसी रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच को समाप्त किया।

क्या CBI की रिपोर्ट को कोर्ट में स्वीकार किया जाएगा?

अब अदालत को यह तय करना है कि CBI की रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या फिर मामले की आगे जांच की जाए।