Singer Pedro Henrique Passes Away: ब्राजील के मशहूर सिंगर पेड्रो हेनरिक का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उन्हे मैसिव कार्डिएक अरेस्ट आया और वे गिर पड़े। वहीं, अस्पताल ले जानें पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पेड्रो हेनरिक एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में गाना गाते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया। जिस वक्त उन्हे ये अटैक आया उस वक्त वे लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पेड्रो हेनरिक के निधन से फैंस काफी निराश हैं और वीडियो देख तरह-तरह के रिएक्शंस दिख रहे हैं। बता दें कि धार्मिक गाना गाने वाले पेड्रो हेनरिक की उम्र महज 30 साल थी। वह स्टेज पर अपना हिट गाना ‘Vai Ser Tão Lindo’ परफॉर्म कर रहे थे।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेनरिक स्टेज में फ्रंट पर आकर दर्शकों के साथ चिल्लाकर गा रहे थे। उन्होंने हाथ उठाया और अचानक गिर गए। यह देखकर वहां मौजूद उनके बैंड के लोग कुछ समझ नहीं पाए। तभी इवेंट में मौजूद लोग तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे। वहां से उन्हें पास के क्लीनिक ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
30-year-old singer Pedro Henrique just collapsed and died on stage.
The new normal is not normal.
— End Wokeness (@EndWokeness) December 14, 2023