Boyfriend Adil Got threats to kill, Rakhi Sawant did this

बॉयफ्रेंड आदिल को मिली जान से मारने की धमकी, बौखलाई राखी सावंत, एक्ट्रेस ने बिश्नोई ग्रुप को लगाई लताड़

Boyfriend Adil Got threats to kill, Rakhi Sawant did this : बॉयफ्रेंड आदिल को मिली जान से मारने की धमकी, बौखलाई राखी सावंत, एक्ट्रेस ने.....

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:17 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:17 am IST

Boyfriend Adil received threats to kill : मुंबई। इन दिनों लगातार चर्चा बटोर रही राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस राखी सावंत की जिंदगी से ड्रामा और ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। खुद को ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ बताने वालीं राखी सावंत अक्सर अपनी हरकतों से लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं। लाइमलाइट में बने रहना राखी सावंत को बखूबी आता है। इस बारे भी राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। दरअसल, राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल को जान से मारने की धमकी मिली है। राखी सावंत ने धमकी भरा मैसेज भी दिखाया है। इससे राखी बेहद गुस्से में हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More : Vastu Tips In Hindi : आर्थिक तंगी से हैं परेशान, नहीं मिल रही सफलता? आज ही करें ये उपाय, इस फूल से दूर होगी सारी समस्याएं

आदिल को मिली जान से मारने की धमकी

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मैसेज में लिखा है कि आदिल, Rakhi Sawant को छोड़ दें नहीं तो वह उन्हें जान से मार देंगे। वो बिश्नोई ग्रुप से हैं। बताया जा रहा है कि Adil Durrani को यह धमकी उनके फोन पर आदिल हसन नाम के एक शख्स ने भेजी है। अब इसके बाद राखी सावंत भी कम नहीं हैं वह कहां शांत रहने वाले है। उन्होंने धमकी देने वाले शख्स को ही धमका दिया और खूब खरी-खोटी सुनाई। राखी सावंत का वीडियो एक पपाराजी अकाउंट पर शेयर किया गया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

धमकी देने वाले को राखी ने लताड़ा

बॉयफ्रेंड आदिल को जान से मारने की धमकी से बौखलाई राखी ने धमकी देने वाले को ही लताड़ दिया। राखी सावंत ने गुस्से में कहा, ‘ये धमकी देना बंद करो समझे। अगर मेरे आदिल को कुछ हुआ ना….पहले मुझे खत्म करो। समझ गए? और तुम मुझे क्यों खत्म करोगे? प्यार करना कोई चोरी है? प्यार करना कोई गुनाह है? तुम लोगों ने प्यार नहीं किया क्या? मेरे आदिल को कुछ नहीं होना चाहिए। आप लोग मेरे भाई हो। बहन का घर बसाओ, उजाड़ो मत।’

Read More : पति के जेल जाते ही पत्नी ने जीजा से बनाया संबंध, मौका देखकर साढ़ू ने किया ये काम, मामला जानकर रह जाएंगे दंग

आदिल के बिना मर जाउंगी- राखी सावंत

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से राखी सावंत अपसेट हैं। दरअसल, राखी सावंत ने गुस्से में यह सब बोल तो दिया पर वह उदास भी हैं। राखी ने कहा कि वह आदिल से बहुत प्यार करती हैं। वह उनकी जान है और अगर आदिल को कुछ हो गया तो वह जिंदा नहीं रह पाएंगी। इस वीडियो में राखी ने कहा, ‘मैं बहुत दुखी हूं। मेरे आदिल को धमकी आ रही है। मैसेज में कहते हैं कि हम तुम्हें जान से मार देंगे। हम बिश्नोई ग्रुप से हैं। राखी से दूर रहो। हम प्यार करते हैं एक-दूसरे से। हमने किसी का क्या बिगाड़ा है? हमें क्यों धमकी दे रहे हो? आदिल मेरी जान है। मैं उसके बिना जिंदा नहीं रह सकती।’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers