मुंबई: Boycott Oppenheimer हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है और ट्विटर पर #बॉयकॉटओपेनहाइमर #रेस्पेक्टहिंदूकल्चर जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि फिल्म को दुनियाभर में बेहद पसंद किया जा रहा ह्रै, लेकिन भारतीयों ने फिल्म में हिंदुओं का अपमान किए जाने का मासला खड़ा कर दिया है। वहीं, अब सोशल मीडिया में लोग अपनी भड़ास निकालते हुए फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म 21 जुलाई को रीलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन ने किया है और अभिनेता सिलियन मर्फी मुख्य किरदार में नजर आए हैं।
Read More: भाजपा नेताओं ने दंपति को पीटा, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Boycott Oppenheimer मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के एक सेक्स सीन में एक्टर मर्फी गीता के श्लोकों का पाठ करते हुए एक महिला से अंतरंग होते हैं। इस सेक्स सीन ने सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्से से भर दिया है। कई लोगों ने फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग की है। हालांकि, कुछ ने नोलन की कलात्मक पसंद का बचाव किया है। ट्विटर पर #बॉयकॉटओपेनहाइमर और #रेस्पेक्टहिंदूकल्चर जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
इस फिल्म का विरोध करने और सोशल मीडिया पर हंगामे का नेतृत्व करने वालों में भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर भी शामिल हैं, जिन्होंने इस सीन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है और इसे फिल्म से हटाने की मांग की है। माहुरकर ने नोलन को एक खुली चिट्ठी लिखी है। माहुरकर ने अपने पत्र में इस दृश्य को “हिंदू धर्म पर परेशान करने वाला हमला” बताया है।
. @OppenheimerATOM
To,
Mr Christopher Nolan
Director , Oppenheimer filmDate : July 22, 2023
Reg: Film Oppenheimer’s disturbing attack on Hinduism
Dear Mr Christopher Nolan,
Namaste from Save Culture Save India Foundation.
It has come to our notice that the movie…
— Uday Mahurkar (@UdayMahurkar) July 22, 2023
सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक उदय माहुरकर ने लिखा है, “हम एक वैज्ञानिक के जीवन पर इस अनावश्यक दृश्य के पीछे की प्रेरणा और तर्क को नहीं जानते हैं लेकिन यह एक अरब सहिष्णु हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं पर सीधा हमला है।” उन्होंने नोलन से वैश्विक स्तर पर इस दृश्य को हटाने का आग्रह करते हुए कहा, “यह हिंदू समुदाय पर युद्ध छेड़ने के समान है और लगभग हिंदू विरोधी ताकतों की एक बड़ी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है।”
माहुरकर ने इस तरह के दृश्य वाली फिल्म को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के फैसले पर भी सवाल उठाया है और नोलन से पवित्र हिंदू धर्मग्रंथ के पाठ की गरिमा बनाए रखने का अनुरोध किया है। कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी इस सीन पर आक्रोश जताया है। कुछ ने ‘ओपेनहाइमर’ के बहिष्कार का आह्वान किया है, तो कुछ ने हिंदू धर्म को सकारात्मक और सटीक तरीके से चित्रित करने में कथित असमर्थता के लिए हॉलीवुड और पश्चिम की आलोचना की।
Can't we boycott a movie which is insulting our religion? Why are we so comfortable with it? Why are we happy that our holy book is mentioned in this movie? This is really very disgusting! #BoycottOppenheimer#Oppenheimer pic.twitter.com/x1OhGpAWBs
— Prachi Sharma (@divaprachi) July 22, 2023
भारत में रिलीज के बाद ‘ओपेनहाइमर’ को सकारात्मक समीक्षा मिली है और केवल दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 30 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, एमिली ब्लंट, मैट डेमन, फ्लोरेंस पुघ, केनेथ ब्रानघ और रामी मालेक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अमेरिका के एक भौतिकविज्ञानी जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोग्राफी पर आधारित है।
Read More: Bastar closed today: आज बस्तर बंद, जानें सर्व आदिवासी समाज ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला?