Singer Armaan Malik Gets Married

Singer Armaan Malik Gets Married: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, सोशल मीडिया में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Singer Armaan Malik Gets Married: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, सोशल मीडिया में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 04:55 PM IST
,
Published Date: January 2, 2025 4:55 pm IST

मुंबई। Singer Armaan Malik Gets Married: फेमस सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर लिया है। पिछले साल उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके बाद  अगस्त 2023 को इस कपल ने सगाई कर ली थी। वहीं, अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। अरमान मलिक और आशना ने गुरुवार को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की। शादी की तस्वीरें शेयर कर दोनों ने कैप्शन में लिखा, “तू ही मेरा घर”। इन तस्वीरों में कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहा है।

Read More: Bluebird Satalite Launching: अब नहीं नजर आएंगे मोबाइल के ऊंचे-ऊंचे टॉवर!.. सीधे अंतरिक्ष से मिलेगा आपके फोन को सिग्नल, हर जगह होगा नेटवर्क..

बता दें कि, आशना ने ऑरेंज शेड की लहंगा चुनरी पहन रखी है। दोनों तस्वीरों में बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। अरमान भी दूल्हे के परिधान में हैंडसम लग रहे हैं।बताया जा रहा है कि अरमान और आशना की शादी में करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए। उनकी तस्वीरों को फैंस और फॉलोअर्स काफी पसंद कर रहे हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। अरमान के पापा डब्बू मलिक ने भी अपना हार्ट शेप इमोजी के जरिए प्यार बरसाया है।

साल 2023 में की थी सगाई

वहीं एक्ट्रेस प्रनूतन ने इमोजी के जरिए बधाई दी तो सोफी चौधरी अवाक रह गईं। उन्होंने लिखा, “ओह माय गुडनेस! आप दोनों को बधाई.” आहना कुमरा ने लिखा, “बधाई हो” वहीं वरुण धवन ने भी पोस्ट को पसंद किया। अरमान और आशना ने अगस्त 2023 में सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की थी। तब गायक ने रोमांटिक तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की थी। एक फोटो में वह हाथ में अंगूठी लिए घुटने पर बैठे नजर आ रहे थे। दूसरी तस्वीरों में जोड़े ने एक साथ शानदार पोज दिया था। अरमान ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “और हमारा हमेशा का साथ अब शुरू हुआ है”

Read More: Vinayak Chaturthi 2025 : इस दिन मनाई जाएगी साल 2025 की पहली विनायक चतुर्थी, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Singer Armaan Malik Gets Married: अरमान मलिक के करियर की बात करें तो वह अपने हिट गानों जैसे “वजह तुम हो”, “बोल दो ना जरा” और “बुट्टा बोम्मा” के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में अमेरिकी गायक एड शीरन संग ब्रिटिश गायक के गाने “2 स्टेप” के नए वर्जन पर काम किया है। अरमान को एक गायक, गीतकार, वॉयस-ओवर आर्टिस्ट, कलाकार और अभिनेता के रूप में उनके काम के लिए जाना जाता है। दूसरी ओर आशना श्रॉफ एक मशहूर भारतीय फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ARMAAN MALIK (@armaanmalik)

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers