Bollywood played the biggest bet on these four superstars, seeing the

बॉलीवुड ने खेला इन चार सुपरस्टार्स पर सबसे बड़ा दांव, बजट और स्टारकास्ट देखकर उड़ जाएंगे साउथ इंड्रस्ट्री के होश…

Bollywood played the biggest bet on these four superstars, seeing the budget and starcast, the senses of South Industry will be blown away.

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 06:51 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 6:51 am IST

मुंबई। संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती अपने दौर के सबसे बड़े एक्शन स्टार माने जाते है। सनी और संजय के एक्शन के दीवाने आपको आज के टाइम में भी देखने को मिल जाएंगे। ढाई किलो के नाम से मशहूर सनी को तो फैंस आज भी उनके एंग्री यंगमैन वाले किरदार में देखने के लिए तरस रहे है।

Read more : कमल हासन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले तमिल सिनेमा के इकलौते एक्टर, सुपरस्टार रजनी भी फेल… 

फैंस की यह ईच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है। फिल्मकार अहमद खान जल्द ही इन चारों स्टार्स को लेकर एक एक्शन पैक्ड फिल्म लाने वाले है। जिसकी शूटिंग शुरु भी हो गई है। इसकी जानकारी संजय दत्त ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर दी है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बजट काफी हाई होने वाला है।

Read more :  रिश्वतखोर तीन अधिकारियों को कोर्ट ने भेजा जेल, ACB ने देर रात दबिश देकर किया था खुलासा 

अहमद खान इस फिल्म को बतौर प्रोड्यूसर ज्वाइन कर रहे है। एक अच्छे स्क्रीप्ट के हिसाब से अगर इस फिल्म को बनाए जाए तो निश्तित तौर पर ये फिल्म इतिहास रच सकती है। वर्कफ्रंट की बात करे तो संजय शमशेरा और सनी देओल चुप, गदर 2 और सूर्या जैसी फिल्मों की शूटिंग में बिजी है।

Read more :  IBC President Election Series: राष्ट्रपति के लिए इनका नाम लगभग फाइनल, रविवार को भाजपा की बैठक में लग सकती है मुहर, जानिए भारत के अगली संभावित महामहिम को