Bollywood Controversy : मुंबई। बॉलीवुड में कम समय में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री नुसरत भरुचा को तो सब जानते हैं। नुसरत की आगामी फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को रिलीज होने वाली है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म में सामाजिक पहलुओं, महिलाओं को सुरक्षित यौन संबंध के प्रति सजग होने और महिला सशक्तिकरण के संदेश के बारे में फिल्माया गया है।
अपनी आने वाली फिल्म को लेकर नुसरत बताती हैं कि ‘पूरी कहानी सुनने से पहले मैंने इसका सार सुना था। फिल्म के निर्माता राज शांडिल्य ने ये कहानी सुनाई थी। मैं इसे सुनकर ही बहुत उत्साहित हो गई क्योंकि मैं जानती हूं कि ये विषय है थोडा पेचीदा लेकिन राज का कहानी और पटकथा लिखने का तरीका इतना सहज, सरल और मजाकिया है कि ये सीधे दिल को छू जाता है। मुझे तभी समझ आ गया था कि वह ही ऐसे विषय को बनाने के लिए बिल्कुल सही निर्माता हैं। फिल्म जब हमने शुरू की थी तो लोगों को इसे लेकर जो भी शक सुबहा रहे, वे सारे फिल्म का ट्रेलर आने के बाद दूर हो गए। ट्रेलर की सब तरफ तारीफ हो रही है और महिला सशक्तिकरण की ये नई आवाज बन रही है।’
Read More : इन राशियों पर पड़ेगा शुक्र का प्रभाव, मेष, वृषभ और तुला समेत इन्हें मिलेगा शुभ समाचार
फिल्म को लेकर नुसरत से सवाल किया गया की जब वो अपने इस किरदार के बारे में घर पर बताया तो उनके परिवार वालों का क्या रिएक्शन था। इसपर नूरसत कहती हैं कि ‘मैं अपनी फिल्मों के विषयों को लेकर घर पर चर्चा करती नहीं हूं क्योंकि मेरे माता पिता की ये कभी ख्वाहिश नहीं रही कि मैं अभिनेत्री बनूं। लेकिन, मैं बन गई। मैंने कभी घर पर अपनी फिल्मों की बातें, कहानियां नहीं बताईं। फिल्म ‘छोरी’ के बारे में भी उनको पता नहीं था। उन्होंने थिएटर में देखा तो पता चला कि ये क्या पिक्चर थी। फिल्म ‘जनहित में जारी’ का विषय भी ऐसा है कि जिसे हमने पूरी जिम्मेदारी के साथ बनाया है और इस पर किसी और से चर्चा करने की जरूरत मुझे लगी नहीं।’
गौरतलब है कि नुसरत इस फिल्म में महिलाओं को यौन संबंध के बारे नमे जागरूक कर रहीं हैं। ऐसे वो कहते हैं कि ‘मुझे पता नहीं कि सुरक्षित यौन संबंध की मांग करने से लड़कियां हिचकिचाती क्यों हैं। लेकिन, मैं ये कह सकती हूं कि अगर युवतियां, महिलाएं सुरक्षित यौन संबंध की जिद करने लगें और तो सुरक्षा कवच के इस्तेमाल की दर भी बढ़ेगी और इसका प्रतिशत भी। दिक्कत क्या है कि आज भी एक लड़की केमिस्ट की दुकान पर जाकर अपने लिए कंडोम नहीं खरीद सकती है। वह अगर चाहेगी भी वह अपने पुरुष साथी को बोलेगी कि आप खरीद कर ले आओ या आप जाकर ले आओ। इसमें संकोच क्यों, जब सबके परिवार हैं। सब शादी करते हैं। सब बच्चे पैदा करते हैं। उनके बच्चों की भी शादियां कराते हैं। तो बच्चे पैदा करने का क्या तरीका है, ये तो सबको पता है ना!’
Read More : मातम में बदली खुशियां, शादी में जा रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत
कंडोम अवांछित गर्भधारण को रोकने में बहुत सहायक होती है। इस मामले में नुसरत कहते है कि ‘बिल्कुल सही बात। अवांछित गर्भधारण असुरक्षित यौन संबंध के चलते ही हो जाता है। मान लो कि दंपती उस समय बच्चे पैदा करने और उनका सही पालन पोषण करने की मानसिक और आर्थिक स्थिति में नहीं है। ये भी सकता है कि जो पिता बनने जा रहा है, वह खुद अभी अपने करियर में कुछ बन नहीं पाया है। दोनों के जीवन की योजना न बन पाई हो और ऐसे में गर्भधारण हो जाए तो ये सब परिवार पर बहुत असर डालता है। होने वाले बच्चे पर बहुत असर डालता है। उसे अगर विकसित होने के लिए सही आर्थिक मदद और सही माहौल न मिले तो उसका जीवन भी प्रभावित होता है।’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब नुसरत से महिलाओं की यौन संबंधी सुरक्षा की बात की गई तो उन्होंने बताया कि ‘हां, ये तो हर युवती या महिला को कहनना ही चाहिए कि जब तक मेरी मर्जी नहीं होगी बिना प्रोटेक्शन के मैं यौन संबंध नहीं बनाऊंगी। ये उसका अधिकार है। वह कह सकती है कि इसके लिए। इसके बाद पुरुष को भी अनाधिकार चेष्टा नहीं करनी चाहिए। ये मांग करते हुए लड़कियां हिचकिचाती हैं, इसीलिए ये फिल्म बननी जरूरी है। लोगों के सामने आनी जरूरी है ताकि उनके सामने ये बात आए कि इसमें कुछ गलत नहीं है। उठो, मांगो, इस्तेमाल करो और खत्म। अपने जीवन की सुरक्षा अपने हाथ में है। सुरक्षित यौन संबंध आपका अधिकार है, इसे हक से मांगो।’
नुसरत भरुचा को इस फिल्म को बनाने में कई तकलीफें हुई। जैसे की उनकी आलोचनाएं भी की गई। अभिनेत्री नुसरत भरूचा लगातार संघर्ष से मिलने वाली कामयाबी की हिंदी सिनेमा की नई मिसाल हैं। साल 2006 में फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से अपना करियर शुरू करने वाली नुसरत इन दिनों चर्चा में हैं अपनी नई फिल्म ‘जनहित में जारी’ में अपने अनूठे किरदार को लेकर। फिल्म में वह कंडोम बेचने निकली हैं। नुसरत कहती हैं, ‘कंडोम के बारे में सबको पता है लेकिन कोई इस पर खुल कर बात नही करता। इस बारे में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को सचेत होना चाहिए क्योंकि समस्या पुरूषों को नही बल्कि महिलाओं को होती है। आज हर साल एक करोड़ अबॉर्शन हो रहे हैं। और, इसकी वजह है महिलाओं का संभोग के समय कंडोम की जिद न करना। हम फिल्म के माध्यम से किसी की सोच को तो नही बदल सकते लेकिन कोशिश तो कर ही सकते हैं।’
Bigg boss 18 tajinder bagga: बिग बॉस के घर से…
60 mins agoDesi Bhabhi Sexy Video : देसी भाभी ने पार की…
2 hours ago