शादी के बंधन में बंधे एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दिया सरप्राइज

शादी के बंधन में बंधे एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दिया सरप्राइज

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 07:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

मुंबई: कोरोना संक्रमण के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने फैंस को चौका दिया है। दरअसल यामी गौतम ने फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली है और अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है। इस शादी की खबर के बाद सोशल मीडिया पर यामी गौतम को दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं।

Read More: निजी स्कूलों में ​फीस वसूली को लेकर अगले हफ्ते बड़ी बैठक, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से की मुलाकात

फोटो शेयर करते हुए दोनों ने लिखा कि ‘तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है। रूमी. हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ हमने एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी कर ली है। प्राइवेट इंसान होने की वजह से हम दोनों ने इस खुशी भरे मौके को अपने परिवार के साथ बांटा है। हम अपने प्यार और दोस्ती के इस सफर में आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहेंगे। प्यार, यामी और आदित्य।

Read More: ‘छत्तीसगढ़, पंजाब नहीं, अपने हिसाब से चलेगा’ ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के मुद्दे पर मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान

बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में साथ काम किया था। इस फिल्म में फैन्स ने दोनों के अभिनय को काफी सराहा था।  फिल्म का डायलॉग How’s The Josh आज भी फेमस है। बताया जाता है कि दोनों उरी के समय से ही रिश्ते में थे।

Read More: MLC टुन्ना पांडेय बीजेपी से सस्पेंड, अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ कर रहे थे बयानबाजी