मुंबई: कोरोना संक्रमण के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने फैंस को चौका दिया है। दरअसल यामी गौतम ने फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली है और अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है। इस शादी की खबर के बाद सोशल मीडिया पर यामी गौतम को दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं।
फोटो शेयर करते हुए दोनों ने लिखा कि ‘तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है। रूमी. हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ हमने एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी कर ली है। प्राइवेट इंसान होने की वजह से हम दोनों ने इस खुशी भरे मौके को अपने परिवार के साथ बांटा है। हम अपने प्यार और दोस्ती के इस सफर में आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहेंगे। प्यार, यामी और आदित्य।
बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में साथ काम किया था। इस फिल्म में फैन्स ने दोनों के अभिनय को काफी सराहा था। फिल्म का डायलॉग How’s The Josh आज भी फेमस है। बताया जाता है कि दोनों उरी के समय से ही रिश्ते में थे।
Read More: MLC टुन्ना पांडेय बीजेपी से सस्पेंड, अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ कर रहे थे बयानबाजी