मुंबई: Vaani Kapoor become porn star बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के सितारे इन दिनों बुलंदियों में हैं, उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। अपनी सहूलियत के अनुसार उन फिल्मों में काम भी कर रहीं हैं। ये तो हर कोई जानता है कि वाणी कपूर अपनी फिल्मों में पूरी जान लगा देती है और उनका किरदार रियल लगने लगता है। इसी कड़ी में जल्द ही वाणी कपूर की एक और फिल्म ‘सर्वगुण संपन्न’ आने वाली है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वाणी कपूर एक हट के किरादार निभाने वालीं हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Vaani Kapoor become porn star वाणी कपूर आज कल ऐसी भूमिकाएं निभा रही हैं, जिनके लिए कोई भी एक्ट्रेस कम से कम 2 बार तो जरूर विचार करेगी। ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, ‘वॉर’ (War), ‘बेफिक्रे’ के बाद वाणी का फिर नया अंदाज दिखेगा। वहीं बात करें ‘सर्वगुण संपन्न’ तो फिल्म में वाणी कपूर एक पोर्न स्टार (Porn Star) के रोल में दिखाई देंगी। हालांकि, इस फिल्म को लेकर वाणी या मेकर्स की ओर से आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है।
फिलहाल फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन वाणी के लुक के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक मशहूर पोर्न स्टार से मिलता जुलता होगा। अब इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगाने लगे हैं कि फिल्म में वाणी का लुक मिया खलीफा (Mia Khalifa) जैसा हो सकता है। खबरों की माने तो ‘सर्वगुण संपन्न’ में वाणी एक छोटे शहर की लड़की के रोल में दिखेंगी, जो बाद में एक मशहूर पोर्न स्टार बन जाती हैं।
मेकर्स इस फिल्म में कॉमेडी के साथ एक गंभीर मैसेज देने की भी कोशिश करेंगे। ‘सर्वगुण संपन्न’ में वाणी कपूर का रोल एक बोल्ड और स्ट्रॉन्ग लड़की का होगा, जो सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर खड़ी हो जाती है। दिलचस्प बात यह है कि इस पूरी फिल्म को सिर्फ वाणी ही अपने कंधों पर आगे बढ़ाएंगी। फिल्म में और क्या मजेदार होगा इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा।
गौरतलब है कि बुधवार को वाणी की फिल्म शमशेरा की टीजर भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त को लीड रोल में देखा जा रहा है। टीजर में वाणी का लुक नहीं दिखाया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह दमदार भूमिका में हैं। ऐसे में फिल्म के लिए भी काफी उत्सुकता बढ़ गई है।