मुंबई: tokyo olympics 2021 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। हॉकी सहित कई खेलों में खिलाड़ियों ने इतिहास रच डाला। ये अलग बात है कि भारत को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड नहीं मिल पाया, लेकिन खिलाड़ियोें ने इतिहास के सुनहरे पन्नों पर भारत का नाम दर्ज कर लिया है। ओलंपिक में गए खिलाड़ियों को दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं तो ऐसे मौके पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कैेसे पीछे रहते? सोने सूद ने ओलंपिक के हिरोज को इंडिया के रियल हिरोज के साथ बधाई दी है। सोनू सूद ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस वीडियो में सोनू सूद आर्मी जवानों के साथ नजर आ रहे हैं। वे खुद भी आर्मी का ड्रेस पहने हुए हैं। इस वीडियो में सोनू सूद ने ओलंपिक खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा है कि आज भारत के हिरोज ने ओलंपिक में देश को पदक दिलाया है और इस मौके पर मैं देश के रियल हिरोज के साथ बधाई देना चाहता हूं। जय हिंद! सोनू सूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram