बॉलीवुड अभिनेत्री ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, कहा- ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे

बॉलीवुड अभिनेत्री ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, कहा- ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 09:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

मुंबई: डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने पीएम मोदी से मदद गुहार लगाई है। पायल ने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे सर और मेरी मौत को आत्महत्या या कुछ और बता डालेंगे। अपने इस ट्वीट में पायल घोष ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को भी टैग किया है।

Read More: मेडिकल अनफिट अभ्यर्थियों को सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने का आरोप, एसटीएफ ने आरोपी मुलायम सिंह यादव को किया गिरफ्तार

पायल घोष ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे सर और मेरी मौत को आत्महत्या या कुछ और बता डालेंगे।’ बता दें कि इससे पहले पायल ने अपने लिए Y-सिक्योरिटी की डिमांड की थी। उस वक्त पायल ने कहा था कि जबसे उन्होंने अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी तभी से उन्हें और उनके वकील की जान को खतरा है।

Read More: गुटखा कारोबारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला दर्ज, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप