बॉलीवुड एक्टर संजय दत्‍त को थर्ड स्‍टेज का लंग कैंसर, इलाज के लिए जा रहे हैं अमेरिका

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्‍त को थर्ड स्‍टेज का लंग कैंसर, इलाज के लिए जा रहे हैं अमेरिका

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 10:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

मुंबई: साल 2020 बॉलीवुड के लिए बुरा साबित हो रहा है। इस साल फिल्म जगत की कई नामी हस्तियों ने हमेशा के लिए दुनिया को अ​लविदा कह दिया। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एक्टर संजय दत्त को कैंसर डिटेक्ट हुआ है। बताया जा रहा है कि संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर है। उनकी यह बीमारी तीसरे स्‍टेज पर है। इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए संजय दत्‍त अमेरिका जा रहे हैं।

Read More: कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज 360 नए संक्रमितों की पुष्टि, 5 की मौत, 222 हुए डिस्चार्ज

मिली जानकारी के अनुसार फिल्म समीक्षक कोमल नहाटा ने ट्वीट कर बताया है कि संजय दत्त को लंग कैंसर होने की पुष्टि की है। संजय दत्त इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने संजय दत्त के लिए दुआएं करने की बात कही है। बता दें कि दो दिन पहले ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Read More: NGT का बड़ा फैसला, संक्रमित कचरे का सुरक्षित निपटारा न करने पर भरना होगा 1 करोड़ का ​जुर्माना

बता दें कि इससे पहले संजय दत्त ने ट्वीट कर लिखा है कि हाय दोस्तों कुछ मेडिकल कारणों से मैं काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी सेहत को लेकर आप सभी शुभचिंतक मेरी चिंता ना करें। आपके प्यार और प्रार्थना से मैं काफी जल्दी वापस लौट आउंगा।

Read More: 8,700 करोड़ की डिफेंस डील पर केंद्र सरकार की मुहर, खरीदे जाएंगे 106 ‘Made in India ट्रेनर एयरक्राफ्ट