मुंबई: लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त को मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उन्होंने अपने फैन्स से दुआ करने के लिए कहा है। वहीं, संजय दत्त को उनके फैंन्स ने भी गेट वेल सून कहा है। इससे पहले संजय दत्त अपने घर के बाहर स्पॉट किए गए थे। इस दौरान उनके साथ बहन प्रिया दत्त और पत्नी मान्यता भी मौजूद थे।
Read More: IAS ईमिल लकड़ा होंगे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सचिव, सरकार ने जारी किया आदेश
बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि संजय दत्त स्टेज 3 के लंग कैंसर से पीड़ित हैं। हाल ही में संजय दत्त ने एक पोस्ट के जरिए से फैन्स को जानकारी दी थी कि वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने लिखा था कि हाय फ्रेंड्स, मैं काम से छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं, क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि आप लोग कयास नहीं लगाएंगे और टेंशन नहीं लेंगे। आपके प्यार के लिए मैं जल्द वापस आऊंगा।
Mumbai: Actor Sanjay Dutt leaves from his residence for Kokilaben Hospital. He says, “Pray for me.” (Earlier visuals)
He was diagnosed with lung cancer last week. pic.twitter.com/4gp8twQPxE
— ANI (@ANI) August 18, 2020