BJP leader Chitra Wagh demands action: उर्फी जावेद का सुर्खियों में आना कोई नई बात नहीं है। सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर उर्फी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब फिर से एक्ट्रेस कानूनी पचड़े में उलझती नजर आ रही हैं। बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर उर्फी की शिकायत की है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी अपील भी की है।
महाराष्ट्र की बीजेपी नेता चित्रा का कहना है कि उर्फी जावेद अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर मुंबई की सड़कों पर खुलेआम घूम रही हैं। बीजने नेता ने मांग की है कि एक्ट्रेस को ऐसा करने से रोकना चाहिए। नेता ने इस पर ट्वीट भी किया है, जो इस काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी पर हुई इस शिकायत को लेकर काफी खुश नजर आए। अपने ट्वीट में बीजेपी नेता ने लिखा, “मुंबई के माननीय पुलिस कमिश्नर और ज्वॉइंट कमिश्नर से मुलाकात हुई और उर्फी जावेद के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई।
Read more: भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने लहंगा-चोली पहनकर दिखाई कातिलाना अदाएं
BJP leader Chitra Wagh demands action: अपने ट्वीव में चित्रा वाघ ने पुलिस से मांग की कि एक्ट्रेस जिस तरह की ड्रेसेज पहन कर सड़कों पर घूम रही हैं। ये ठीक नहीं है, इस प्रदर्शन से रोक लगाई जानी चाहिए। बीजेपी नेता के ट्वीट पर खुद उर्फी जावेद ने जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “इस नए साल की शुरुआत दूसरे नेता की पुलिस कंप्लेंट के साथ हुई है क्योंकि इनके पास असली काम नहीं है? क्या ये नेता और वकील बुद्धू हैं क्या?’