मुंबई, महाराष्ट्र। मुंबई में एक बॉलीवुड अभिनेत्री को अपना बर्थडे ड्रग्स के साथ मनाना भारी पड़ गया। पुलिस को जब खबर मिली कि पार्टी में ड्रग्स का भी सेवन हो रहा है तो टीम ने देर रात होटल में छापा मारा।
पढ़ें- Aadhaar Card Center Franchisee for free : मुफ्त में…
जहां अभिनेत्री और उनके दोस्त को अरेस्ट कर लिया गया। इस एक्ट्रेस का नाम नाइरा नेहल शाह है
सांताक्रूज पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया।
पढ़ें- Old women rape case New Delhi : 66 बरस की बुजुर्ग म…
रिपोर्ट के मुताबिक नेहल कमरे में चरस का इस्तेमाल कर रही थीं। पुलिस ने फौरन नेहल और उनके दोस्त आशिक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। ये एक्ट्रेस तेलुगू की दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं।