बॉलीवुड ने खोया एक और सितारा, कोरोना से इस अभिनेता ने तोड़ा दम.. कई एक्टर्स ने जताया दुख

बॉलीवुड ने खोया एक और सितारा, कोरोना से इस अभिनेता ने तोड़ा दम.. कई एक्टर्स ने जताया दुख

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 11:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मुंबई। एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। वो 52 वर्ष के थे। बिक्रमजीत कंवरपाल एक एक्टर बनने से पहले आर्मी के अफसर रह चुके थे।

पढ़ें- शहाबुद्दीन को कई नेताओं ने दे डाली श्रद्धांजलि.. जे…

उन्होंने आर्मी से रिटायर होने के बाद साल 2003 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की खबर एक्टर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर दी है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने कोरोना मरीज, जरुरतमंदों के लिए 3 अहम योजना का किया शुभारंभ, ऐसे ले सकते हैं लाभ

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज सुबह Covid के कारण अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे जिन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना।”

पढ़ें- वैक्सीनेशन को लेकर CM शिवराज ने बुलाई हाई लेवल मीटि…

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने पेज 3, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर 2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में अभिनय किया।