Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हर एक एपिसोड देखने लायक है। शो में लगातार एक के बाद एक ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच अब सना सुल्तान ने अरमान मलिक पर बॉडी शेमिंग का आरोप लगाया है। जारी हुए नए प्रोमों में देखा जा सकता है कि अरमान मलिक और सना सुल्तान में झगड़ा हो गया है। एक टास्क हो रहा है, जिसमें घरवाले झूले पर बैठे हैं। इस दौरान इन्हें 13 मिनट तक गिनना है। जो सही नहीं गिन पाया वो आउट हो जाएगा। अब एक तरफ अदनान शेख और दूसरी तरफ सना सुल्तान बैठे गिनती गिन रहे थे। घरवाले इन्हें दखल दे सकते थे, जिससे ये हार जाएं।
इस बीच अरमान आते हैं और कहते हैं कि, अगर हील उतारकर तू चलती, तो ऐसा नहीं होता कि ये बच्चा किसका गुम हो गया। लेकर जाओ इसको। अरमान ने उंगली से सना की तरफ इशारा भी किया था। इसके बाद अंदर आकर सना कहती है कि अब वह अरमान का जीना हराम कर देंगी। इसके बाद वह अरमान से कहती हैं, कि आज आपने मेरी हाइट पर, मेरे फेस का मजाक उड़ाया है। इन दो के अलावा यहां रणवीर शौरी, विशाल और लवकेश भी मौजूद थे।
अरमान ने कहा कि उन्होंने सिर्फ यही कहा कि बच्चा किसका गुम हो गया। फिर सना ने रणवीर को बताया कि उन्होंने आखिर क्या कहा था और फिर रणवीर से पूछा कि ये हाइट पर बॉडीशेम करना नहीं हुआ तो फिर क्या हुआ? इसके बाद अरमान कहते हैं कि समझने वाले पता नहीं क्या समझेंगे। सारी बातें सुनने के बाद रणवीर ने कहा कि ये मजाक से थोड़ा ज्यादा था। अपनी आवाज थोड़ी नीचे रखो। इसके बाद अरमान ने कहा कि उनके पास शिवानी भी थी। वो उनके पास क्यों नहीं गई?
Bigg Boss OTT 3: रणवीर ने कहा कि सना ने आप पर कोई पर्सनल कमेंट नहीं मारा तो उसको अगर बुरा लगा तो सॉरी बोल दो। खत्म करो। लेकिन, अरमान कहते हैं कि उन्होंने बॉडीशेम वाला ऐसा कोई वर्ड नहीं बोला है। तुझे जो समझना है तू समझ। इस पर सना अरमान को डिप्लोमैटिक कहती है। आप बोलते हो कि हम तो ऐसे बॉडीशेम नहीं करते। हम तो ऐसे पर्सनल कमेंट नहीं करते। इस बात पर भड़कते हुए अरमान ने कहा, मैं सॉरी नहीं बोलूंगा, अब क्या करेगी। इस पर सना अरमान को विलेन ऑफ द हाउस बताते हुए कहती हैं चाहिए भी नहीं आपका सॉरी। देखें प्रोमो…
Body shaming or just a regular joke? Kya hua Armaan aur Sana ke beech?
Jaanne ke liye dekhiye #BiggBossOTT3 streaming exclusively on #JioCinema, tonight at 9pm.@thesanasultan @RanvirShorey #ArmaanMalik #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/XchnLldRtd
— JioCinema (@JioCinema) July 22, 2024
Hot girl Sexy video: हॉट देसी गर्ल के इस सेक्सी…
14 hours ago