Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस की सजा सुन चारों खाने चित्त हुई शिवानी कुमारी, रोते-रोते हो गई बेहोश, टेंशन से भरा घर का माहौल | Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस की सजा सुन चारों खाने चित्त हुई शिवानी कुमारी, रोते-रोते हो गई बेहोश, टेंशन से भरा घर का माहौल

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस की सजा सुन चारों खाने चित्त हुई शिवानी कुमारी, रोते रोते हो गई बेहोश, टेंशन से भरा घर का माहौल

Edited By :   Modified Date:  June 28, 2024 / 10:13 PM IST, Published Date : June 28, 2024/10:13 pm IST

नई दिल्ली: Bigg Boss OTT 3 बिग बॉस ओटीटी 3 में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है। जैसे जैसे शो चरम पर पहुंच रहा है इसका एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है। शो में पहला एलिमिनेशन हो चुका है. नीरज गोयत घर से बाहर हो गए हैं। अब शो में एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में शिवानी रोते हुए दिख रही हैं और उनकी हालत खराब हो जाती हैं।

Read More: Kisano Ka Bijli Bill Maaf : अब होगा किसानों का बिजली बिल माफ..! सरकार ने कर दिया ऐलान, खबर सुनते ही खिल उठे किसानों के चेहरे 

Bigg Boss OTT 3 दरअसल, इस वीडियो के प्रोमों में सभी घरवाले लिविंग रूम में बैठे हुए है और बिग बॉस कंटेस्टेट्स की गलतियों का हिसाब कर रहे हैं। ऐसे में रणवीर शौरी और शिवानी को अपने गुनाहो की माफी मांगते हुए देखा जा सकता है। हालिया वीडियो में दिखाया गया है कि रणवीर शौरी गोल-गोल घूमकर अपने कानों को पकड़ ये बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘मेरे प्यारे घरवालों मुझे माफ कर दो।’ ऐसे में घर का माहौल काफी सीरियस है।

Read More: CG Congress Review Meeting : समीक्षा बैठक में फूटा कवासी लखमा का गुस्सा, सीनियर नेताओं के सामने निकाली भड़ास, इन्हें बताया हार के लिए जिम्मेदार 

शिवानी ने सजा से किया इंकार

प्रोमो में शिवानी रोते हुए बोल रही हैं- मुझे कुछ भी सजा दे दो, मैं ये सजा नहीं कर पाऊंगी। वहीं रणवीर कान पकड़कर बोलते हुए दिखे- मेरे प्यारे घरवालों मुझे माफ कर दो। वो रिपीट में बार-बार ये बोल रहे थे।

Read More; Jagannath Rath Yatra: सदियों तक रेत के नीचे दबा रहा जगन्नाथ मंदिर, जानें फिर कैसे शुरू हुई रथयात्रा की ये खास परंपरा? 

रोते- रोते हुईं बेहोश

वहीं शिवानी लगातार बोल रही थीं कि मैं ये नहीं कर पाऊंगी बिग बॉस मुझे कोई भी सजा दे दो। फिर शिवानी रोते-रोते बेहोश हो जाती हैं। सभी घरवालें परेशान हो जाते हैं और शिवानी को मेडिकल रूम में लेकर जाते हैं।

Read More: Budh Gochar 2024 : बुध के गोचर से इन राशि वालों का होगा भाग्योदय, नौकरी में तरक्की के साथ मिलेगा खूब सारा धन..

कौन हैं शिवानी कुमारी

शिवानी कुमारी यूपी के ओरैया जिले के अरयारी गांव की रहने वाली हैं। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और यूट्यूब पर वीडियोज बनाती हैं। वह देहाती भाषा में ब्लॉगिंग करती हैं जिसे फैंस बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बहुत ही अच्छी फैन फॉलोविंग है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp