Bigg Boss OTT 3 Payal Malik: मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दोनों बीवियों संग अरमान मलिक खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। पायल और कृतिका मलिक भी खबरों में छाई रहती हैं। दोनों को शो में काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन अब शो से पायल का सफर खत्म हो चुका है। पहले ही वीकेंड के वार में पायल वोटों की कमी के कारण शो से बाहर हो गईं।
शो से बाहर आने के बाद एक मीडिया चैनल के इंटरव्यू के दौरान पायल ने दर्शकों के कई सवालों का जवाब दिया है। साथ ही पायल ने बिग बॉस ओटीटी 3 से बेघर होने के इस फैसले को गलत ठहराया हैं।
Bigg Boss OTT 3 Payal Malik: पायल ने कहा, ‘मेरे साथ अन्याय हुआ है। मुझे पहले हफ्ते में शो से बाहर नहीं आना था। किसी और को बाहर जाना चाहिए था।’ जब पायल से सवाल किया गया कि आपसे कहां-कहां चूक हुई? क्या आप शो में रिश्ते नहीं बना पाई? इस पर जवाब देते हुए पायल ने कहा, ‘मुझसे कोई चूक नहीं हुई है। घरवालों से चूक हुई है।’
उन्होंने आगे कहा, मुझे गलत नॉमिनेट किया गया। ऐसा नहीं है कि घरवालों के साथ मेरा रिश्ता अच्छा नहीं था। मेरा सबके साथ अच्छा रिश्ता था, जिसने मुझे नॉमिनेट किया था, उनको भी लगा कि उन्होंने गलत फैसला लिया, लेकिन ठीक है। अभी मेरे घर के दो लोग शो में हैं। मैं उन्हें देखकर खुश हूं और मैं चाहती हूं कि वे दोनों टॉप तक पहुंचे और ट्रॉफी हमारे घर आए।’
View this post on Instagram
Hot girl Sexy video: हॉट देसी गर्ल के इस सेक्सी…
14 hours ago