Bigg Boss 18 New Time God: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। शो से अभी तक लगभग तीन लोग बेघर हो चुके हैं, जिसमें हेमा शर्मा, मुस्कान बामने और अब नायरा बनर्जी का नाम शामिल है। वहीं, अब Bigg Boss 18 के खेल में अब नया ट्विस्ट देखने के मिलेगा। दरअसल, बिग बॉस, घरवालों को नया टाइम गॉड चुनने की जिम्मेदारी देंगे।
घरवालों को मिलेगा टास्क
बता दें कि, घरवालों को टास्क दिया जाएगा कि वो करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना में से किसी एक को घर का नया टाइम गॉड बनाए। इस टास्क में शिल्पा शिरोडकर राजमाता और घर के अन्य सदस्य प्रजा की भूमिका निभाएंगे। वहीं, विवियन और करण वीर टाइम गॉड की गद्दी के वारिस होंगे। करण वीर और विवियन, राजमाता के आदेश पर प्रजा के सामने अपनी बात रखेंगे और फिर प्रजा दोनों में से किसी एक को टाइम गॉड की गद्दी का उत्तराधिकारी घोषित करेगी।
एक-दूसरे को नीचा दिखाएंगे विवियन और करण
सामने आए प्रोमो के अनुसार, जब टास्क शुरू होता है तब विवियन और करण वीर एक-दूसरे को नीचा दिखाना शुरू कर देते हैं। विवियन कहते हैं, ‘अगर मुझे इस गद्दी पर बिठाया जाएगा तो मैं घर के हर सदस्य को सामान्य अधिकार दूंगा।’ वहीं करण वीर कहते हैं, ‘लीडर ऐसा होना चाहिए जो लोगों के सामने मिसाल बन सके। लीडर कामचोरी नहीं करता, रात के 3 बजे दूसरों को परेशान करने के लिए बर्तन साफ नहीं करता।’
किसे मिलेगी टाइम गॉड की गद्दी
बिग बॉस की खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक, विवियन और करण वीर की बातें सुनने के बाद प्रजा, विवियन को टाइम गॉड की गद्दी का उत्तराधिकारी घोषित करेगी। विवियन डीसेना के टाइम गॉड बनने पर लोग चहक उठे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस का विनर भी यही बनेगा।’ दूसरे ने लिखा, ‘खेल में अब मजा आएगा।’ तीसरे ने लिखा, ‘हमारा किंग।’
#VivianDesna new TIME GOD
Retweet if happy?
— The Khabri (@TheKhabriTweets) October 29, 2024