Bigg Boss 17 : टीवी जगत के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन चल रहा है। जब से बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आयशा खान आई हैं, तब से मुनव्वर फारुकी का गेम भी बिगड़ चुका है। दरअसल, आयशा ने शो में मुनव्वर फारुकी को लेकर ऐसे राज खोले, जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल है। आयशा ने मुनव्वर पर उन्हें धोखा देने और उनके साथ डबल डेटिंग करने का आरोप लगाया था। वहीं, अब शो में अब आएशा एक बार फिर मुनव्वर फारुकी की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही हैं।
नए प्रोमो वीडियो में आयशा ने मुनव्वर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। प्रोमो में आएशा घरवालों से कहती दिख रही हैं कि मुनव्वर बाहर एक और लड़की को रिश्ता भेजकर आया है। अब इसके छीतड़े उड़ाकर ही शो से बाहर जाऊंगी। वहीं, मुनव्वर ने जब आएशा से बात करने की कोशिश की तो वो चिल्लाते हुए कहती हैं- शट अप… इसपर मुनव्वर ने कहा-अब मुझे किसी चीज में इन्वॉल्व मत करना। ये सुनकर मुनव्वर पर आएशा का गुस्स फूट पड़ा और वो चिल्लाते हुए बोलीं-अब आप बोलेंगे भी नहीं, क्योंकि आपको पता है कि आपकी सब चीजें बाहर आ जाएंगी।
आएशा के आरोपों से मुनव्वर काफी टूट जाते हैं और फिर जब शो में उनकी बहन एंट्री करती हैं तो मुनव्वर बहुत रोते हैं। मुनव्वर की बहन उन्हें गले लगाकर रोते हुए कहती हैं, कि बहुत रोया है मेरा भाई…। वहीं, दोस्त मुनव्वर को रोता देखकर अभिषेक भी रो पड़ते हैं। मुनव्वर को इस तरह रोता-बिलखता देखकर उनके फैंस भी काफी दुखी हो गए हैं।
Promo ⚡️
Ayesha Vs Munawar
Munawar Sister enters in the house.#BiggBoss #BiggBoss17 #BB17 #AyezaKhan #MunawaraFaruqui #AnkitaLokahnde pic.twitter.com/VuVsZFF12g— Bigg Boss Observer (@BigBossObserver) January 9, 2024