Bigg Boss 13: शिल्पा शिंदे का बड़ा खुलासा, कहा 'सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अफेयर में रही, लेकिन वे इंसान शो जीतने लायक नही' | Bigg Boss 13: Big reveal of Shilpa Shinde, 'I had an affair with Siddharth Shukla

Bigg Boss 13: शिल्पा शिंदे का बड़ा खुलासा, कहा ‘सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अफेयर में रही, लेकिन वे इंसान शो जीतने लायक नही’

Bigg Boss 13: शिल्पा शिंदे का बड़ा खुलासा, कहा 'सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अफेयर में रही, लेकिन वे इंसान शो जीतने लायक नही'

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:36 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:36 am IST

नईदिल्ली। एक्स बिग बॉस की विनर शिल्पा शिंदे ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका अफेयर था और सिद्धार्थ शुक्ला का उनके प्रति व्यवहार बहुत डिमांडिंग, अपमानजनक और शारीरिक रूप से आक्रामक था। उन्होने कहा है कि ऐसा व्यक्ति शो न जीत पाए तभी ठीक रहेगा। बिग बॉस 13 का फिनाले शनिवार को होने वाला हैं। ऐसे समय में इस खुलासे को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:नेहा से शादी का वीडियो वायरल होने के बाद आदित्य नारायण का बड़ा खुलासा, जानकर …

बता दें कि आज हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए जोर दे रहा है लेकिन इस हाई-एनर्जी ड्रामा के बीच एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला और उनके बीच के अफेयर का यह खुलासा करके सभी को चौंका दिया है। सिद्धार्थ शुक्ला पिछले 140 दिनों से बिग बॉस के घर में है और कई ऐसे मौके आए हैं, जहां वह गुस्सा भी हुए हैं। दर्शकों ने अपनी नजर से परखा है और आज वह विनर बनने के एकदम करीब हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: बिग बॉस चाहते हैं आज ही घोषित किया जाए विजेता का नाम,…

शिल्पा शिंदे ने कहा, ‘हां, हमारे बीच अफेयर था और सिद्धार्थ शुक्ला इस रिश्ते में एक बहुत ही अपमानित करने वाला और आक्रामक व्यक्ति थे। वह मुझे बहुत मारता भी था।’ शिल्पा को यह देखकर बहुत गुस्सा आया है कि इतने सारे फैन्स उनके लिए चियर कर रहे हैं और इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वह विनर की ट्रॉफी को अपने साथ घर ले जाए।

ये भी पढ़ें: film review : ‘लव आज कल 2’ THIS IS टोटल भरता…

शिल्पा ने आगे कहा, ‘मैं वास्तव में ऐसा नहीं चाहती। सिद्धार्थ जैसा व्यक्ति इस शो को नहीं जीतना चाहिए। यह बहुत ही बुरा होगा। वह इसके लायक नहीं है, वह टाइटल के लायक नहीं है।’ शिल्पा शिंदे के इस खुलासे पर लोग कितना विश्वास करते है यह देखने लायक बात होगी।