मुंबई। Bigg Boss 13 का अंतिम शो बुधवार को प्रसारित किया जाएगा। फाइनल में अभी तक 6 नाम शामिल थे, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, असीम रियाज, शहनाज गिल, आरती सिंह और पारस छाबड़ा।
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने कटघरे में किया कबूल, कहा- शहनाज की लगी रहती थी चिंता
बिग बॉस 13′ का फाइनल बुधवार को कलर्स टीवी पर रात नौ बजे से प्रसारित होगा। विजेता का एलान रात 12 बजे के करीब किया जा सकता है। इस बार लाइव वोटिंग भी होगी जिसमें दर्शक अपने पसंदीदा प्रतियोगी के लिए वोटिंग कर सकते हैं। करीब साढ़े चार महीने से चल रहा ये शो अभी तक का सबसे सफल सीजन है। पहले इसका समय तीन महीने था लेकिन शो की लोकप्रियता का नतीजा रहा कि मेकर्स ने इसे डेढ़ महीने और बढ़ा दिया।
ये भी पढ़ें- ‘छपाक’ का घाटा ‘महाभारत’ से वसूलेगी दीपिका पादुकोण, पांचाली का निभा…
Bigg Boss 13 में इस बार छह प्रतियोगी अंतिम राउंड में पहुंचे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, आरती सिंह, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आसिम रियाज फाइनल में अपना भाग्य आजमाएंगे । शो के दो मजबूत दावेदारों की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा मानी जा रही है।
Hot Girl Sexy Video: हनीमून ब्रा पहन मॉडल ने दिखाई…
12 hours agoBengali Bhabhi Hot Sexy Video : बंगाली भाभी ने ठंडी…
13 hours ago