मुंबई : Actress Veena Malik suddenly disappeared from the industry : बिग बॉस सीजन 4 में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब है। एक्ट्रेस वीना मलिक शो में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती थी। लेकिन अब वो कहां है ये हर कोई जानना चाहता है, तो आइये जानते है एक्ट्रेस वीना मालिक कहां है और क्या कर रही हैं।
Actress Veena Malik suddenly disappeared from the industry : वीना मलिक ने कई पाकिस्तानी और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म तेरे मेरे प्यार में से एक्टिंग डेब्यू किया था। वे ये दिल आप का हुआ, कोई तुझ सा कहां, क्यों तुमसे इतना प्यार है जैसी मूवीज में दिखीं। 2012 में वीना ने बॉलीवुड मूवी दाल में कुछ काला है में काम किया। इसके बाद वे सुपरमॉडल, जिंदगी 50-50, मुंबई 125KM 3D जैसी मूवी में नजर आईं। भारत में वीना मलिक को बिग बॉस से लाइमलाइट मिली। बिग बॉस में वीना ने अपनी मौजूदगी से शो को काफी मजेदार बनाया था।
Actress Veena Malik suddenly disappeared from the industry : वीना की आखिरी फिल्म साल 2014 में Nangna Sityam आई थी, जो कि तेलुगू मूवी थी। उनका आखिरी शो Mazaaq Raat था, जो 2016 में आया। वीना ने सालों पहले इंडस्ट्री छोड़ दी है। वीना ने शोबिज इंडस्ट्री से दूरी बना ली है मगर इसका ये मतलब नहीं कि वे चर्चा में ना रहें। वीना पाकिस्तान में रहती हैं। वीना ने बिजनेसमैन असद बशीर खान से 2013 में शादी की थी। 2018 में उनका तलाक हुआ। इस शादी से उनके 2 बच्चे हैं। अपने बच्चों संग वीना काफी खुश हैं।
Actress Veena Malik suddenly disappeared from the industry : वीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने ग्लैमरस फोटोशूट्स वीना लगातार शेयर करती रहती हैं। वे अपने बच्चों के वीडियोज भी फैंस संग साझा करती हैं. बच्चों संग वक्त बिताने के अलावा वीना फोटोशूट्स, ब्रांड प्रमोशन में बिजी रहती हैं। वीना पहले की तरह अभी भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं। उन्होंने खुद को काफी अच्छे से मेंटेन किया हुआ है। वीना के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। वीना मलिक अक्सर अपने ग्लैम लुक की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।