Maike Ka Ticket Kata De Piya Trailer। Photo Credit: B4U Bhojpuri
Maike Ka Ticket Kata De Piya Trailer: भोजपुरी सिनेमा की चर्चित और लोकप्रिय एक्ट्रेस रानी चटर्जी की नई फिल्म “मायके का टिकट कटा दी पिया” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 4 मिनट 14 सेकेंड के इस ट्रेलर को देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। इतना ही नहीं फिल्म की कहानी देखकर आप खुद को ताली बजाने से रोक भी नहीं पाएंगे। तीन दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। अभी तक इसे 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
बता दें कि मायके का टिकट कटा दे पिया शुद्ध पारिवारिक फिल्म है। इसका ट्रेलर बीफॉरयू के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में रानी चटर्जी घर की ऐसी बहू बनी हैं जो अपने मायके जाना चाहती हैं, लेकिन ससुराल की जिम्मेदारियों और कामकाज के चलते वो मायके नहीं जा पाती। रानी चटर्जी मायके जाने के लिए तरह-तरह की प्लानिंग करती है, लेकिन परिवार में कभी बीमारी, कभी मेहमान तो कभी ट्रेन कैंसिल होने के चलते उनका मायके जाने का प्लान बार-बार कैंसिल होता रहता है। आखिरकार उनका भाई आता है और वो उसके साथ मायके चली जाती हैं,लेकिन मायके जाकर ऐसे हालात बनते हैं कि रानी दो ही दिन में ससुराल जाने की तैयारी कर लेती हैं।
फिल्म में रानी चटर्जी के साथ लाडो मधेसिया, शुभी शर्मा, कंचन शशि, रिंकू भर्ती, प्रेम दुबे, संतोष श्रीवास्तव, स्वीटी सिंह और प्रकाश जैस जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म दर्शकों को न सिर्फ हंसी दिलाएगी, बल्कि एक घरेलू महिला की जटिलताओं और उनकी जिम्मेदारियों को भी दर्शाएगी।