मुंबई: Mahi Shrivastava Bhojpuri Devi Geet for Navratri 2024 एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। जब से फ़िल्म लॉटरी का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से एक बार फिर वह चर्चा का विषय बन गई है। इसी बीच माही श्रीवास्तव की भक्तिमय अदाकारी में सिंगर गोल्डी यादव का गाया हुआ देवी गीत ‘झुलेलु निमिया के डाढ़’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी लेकर आई है। शारदीय नवरात्रि आरंभ होने के पहले ही देवी माता के भक्तों को भक्ति रंग में रंगने के लिए और पूरा माहौल भक्तिमय बनाने के लिए यह देवी गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
Mahi Shrivastava Bhojpuri Devi Geet for Navratri 2024 बता दें कि दुर्गा पूजा की तैयारी जोर शोर से सब जगह शुरू हो गई है और साथ ही पूजा अर्चना करने एवं माता जी दर्शन करने हेतु श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल बनाने की परिक्रिया शुरू है। मूर्तिकार देवी माता जी की मूर्तियों को दिव्य रूप देने लगे हैं। ऐसे समय में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत देवी गीत ‘झुलेलु निमिया के डाढ़’ माता जी भक्तों के बीच आना बड़े हर्ष की बात है। इस देवी गीत को अपनी सुरीली आवाज में सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है।
सिंगर गोल्डी यादव का देवी गीत हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है। वहीं इस गीत के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव कलरफुल लाल रंग का ब्लाउज और सुनहरे रंग की साड़ी पहने व सजधज कर माता जी की पूजा अर्चना में लीन दिख रही हैं। वह बड़े श्रद्धा भक्ति से पूजन कर रही हैं। वह माता जी से अरदास करते हुए कुछ प्रश्नों का जवाब जानना चाहती हैं। वह माता जी की दिव्य मूर्ति के सामने सखियों संग नाचते झूमते हुए कहती हैं कि…’चढ़ते कुआरवा के उगते अजोरिया, काहे करेलु दुइ भा ये मयरिया, मन भावे अड़हुल के हार, पूछेला तोहरा से अमवा महुअइया, झुलेलु निमिया के डाढ़…।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस देवी गीत ‘झुलेलु निमिया के डाढ़’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने भक्ति भाव में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने माता की भक्तिमय अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, पीआरओ ब्रजेश मेहर, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।