Shilpi Raj death news! भोजपुरी सिनेमा जगत की ट्रेंडिंग सिंगर के नाम से फेमस शिल्पी राज ने सुसाइड कर लिया है। इस खबर के सुनने के बाद भोजपुरी जगत में शोक की लहर है। जब उनकी सुसाइड की खबर मीडिया में तेजी से वायरल हुई तो वह मरकर जिंदा हो गई। दरअसल, इस उनके सुसाइड की कहानी ये है कि उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में कुछ ऐसी बातें लिखी हैं, जो उनके सुसाइड करने की ओर इशारा कर रहा था, जिसे लेकर अब उन्होंने खुद सफाई दी है। शिल्पी ने एक मीडिया संस्थान बातचीत में कहा कि ‘वो एकदम ठीक हैं, थोड़ा काम का प्रेशर था, जिसकी वजह से ऐसी पोस्ट लिख दिया था। अब सब ठीक है’।
Bhojpuri singer Shilpi Raj: भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Bhojpuri Trending Singer Shilpi Raj) ने फेसबुक पर कुछ ही देर पहले अपनी मां के लिए एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्हें काफी भावुक देखा गया था। उन्होंने लिखा था कि, ‘कोई भी काम मैं अच्छा से नहीं कर पाई (1) ना पढ़ाई (2) दूसरा ना संगीत… मैं क्या थी और क्या बन गई सच कहूं तो मैं आज एक कठपुतली जरूर बन गई, जो कि कुछ समझ नहीं आता क्या करूं (मां) एक तुहि है, जो मुझे रोकी हो! लेकिन, अब मन करता है इस दुनिया में रहने का माफ करना आप🙏😭’। उनके इतना कहने के बाद तो कमेंट्स की बाढ़ आ गई थी और लोग उनकी चिंता में आ गए थे। सभी फैंस जानना चाहते थे कि आखिर उन्होंने ऐसी पोस्ट क्यों डाली है। कहीं वो सुसाइड तो नहीं करने वाली हैं। ऐसे कई सवाल लोगों के मन में थे, मगर अब उनके बयान दे देने के बाद सब क्लियर हो गया है। शिल्पी राज ने भोजपुरी में बहुत ही कम उम्र में अच्छी खासी उपलब्धि हासिल की है। ऐसे में उनकी सुसाइड की ओर इशारा करने वाली पोस्ट ने सभी को परेशान कर दिया था। फैंस पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे थे साथ हर कोई उन्हें दिलासा दे रहा था। हालांकि, पोस्ट शेयर करने के कुछ ही देर बाद उन्होंने उसे डिलीट भी कर दिया था। अब ऐसे में शिल्पी को लेकर फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने खुद साफ किया है कि वो एकदम ठीक हैं।
View this post on Instagram
Shilpi Raj death news! भोजपुरी सिनेमा जगत में ट्रेंडिंग सिंगर के नाम से फेमस शिल्पी राज (Shilpi Raj) की लेटेस्ट पोस्ट ने पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में कुछ ऐसी बातें लिखी हैं, जो उनके सुसाइड करने की ओर इशारा कर रहा था, जिसे लेकर अब उन्होंने खुद सफाई दी है।
read more : 21 साल की महिला से सामूहिक दुष्कर्म, निलंबित कमिश्नर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Bhojpuri singer Shilpi Raj clarified on his death news