Nirahua Amrapali Marriage Date: निरहुआ-आम्रपाली की शादी की डेट फाइनल! इस दिन 'मंडप' में सात फेरे लेकर दोनों बन जाएंगे पति-पत्नी | amrapali dubey and nirahua will Marry Tomorrow

Nirahua Amrapali Marriage Date: निरहुआ-आम्रपाली की शादी की डेट फाइनल! इस दिन ‘मंडप’ में सात फेरे लेकर दोनों बन जाएंगे पति-पत्नी

निरहुआ-आम्रपाली की शादी की डेट फाइनल! इस दिन 'मंडप' में सात फेरे लेकर दोनों बन जाएंगे पति-पत्नी! Nirahua Amrapali Marriage Date

Edited By :  
Modified Date: September 28, 2023 / 05:01 PM IST
,
Published Date: September 28, 2023 5:01 pm IST

पटना: Nirahua Amrapali Marriage Date आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की केमेस्ट्री को लोग बेहद पसंद करते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में दोनों का अलग ही नाम है। दोनों की फैन फॉलोइंग भी लंबी चौड़ी है, जिसके चलते दोनों की कोई भी वीडियो अपलोड होते ही ताबड़तोड़ वायरल होने लगती है। इसी बीच खबर आ रही है कि निरहुआ और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म ‘मंडप’ की रिलीज डेट आउट हो गई है।

Read More: CG Govt Jobs: महिला सशक्तिकरण केन्द्र में इन पदों में निकली भर्ती, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन 

Nirahua Amrapali Marriage Date मिली जानकारी के अनुसार आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म इस फ्राइडे यानी 29 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। जिस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तभी से दर्शक ‘मंडप’ को देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी। उन्होंने इस फिल्म के बिग स्केल पर बनाया है। आम्रपाली-निरहुआ की मूवी की कहानी और भव्यता जनता को आकर्षित करने वाली है।

Read More: CG News: गांव में हाथी आने पर अब फोन कॉल और SMS से मिलेगी सूचना, वनमण्डल में एनीमल ट्रेकिंग व ODK ऐप हुआ प्रारंभ

निरहुआ ने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा- मंडप एक मनोरंजन वाली फिल्म है। फिल्म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक मानदंडों के इर्द-गिर्द है। फिल्म को आनंद सिंह ने निर्देशित किया है। ‘मंडप’ एक विशुद्ध भोजपुरी घर परिवार की कहानी है। हम सभी ने फिल्म में अपना पूरा योगदान दिया है। इस फिल्म को आप सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर देखें और इसके बारे में चर्चा भी करें कि आपको फिल्म कैसी लगी।

Read More: Disha Patani sexy Photo: दिशा पाटनी ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बिकिनी ब्लाउज के साथ ड्रेप की हॉट एंड सेक्सी साड़ी

आपको बता दें कि फिल्म की सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं, जिन्होंने बताया कि फिल्म के संवाद से लेकर गीत-संगीत तक बहुत अच्छे हैं। फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली मुख्य भूमिका में हैं, जो अपनी अदाकारी से सबका मन मोहने वाले हैं।

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए IBC24 पर करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers