मुंबई: Actress Ujala Yadav शारदीय नवरात्रि में जगह जगह श्रद्धा भक्ति से माता जी की भव्य मूर्ति बड़े बड़े पंडालों में साज सज्जा के साथ स्थापित की गई है और भक्त गण सुबह शाम माता की आरती और पूजा अर्चना में लीन हैं। वहीं भक्ति गीत व देवीगीत भी सुने व बजाये जा रहे हैं, जिससे भक्ति भाव में सब लोग मगन हो रहे हैं। ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी माता जी सेवा में तथा मां के भक्तों के लिए देवीगीत ‘लहरता माई के चुनरिया’ लेकर उपस्थित हुई है।
Actress Ujala Yadav इस देवीगीत को सिंगर प्रीति राय ने भक्तिभाव में डूबकर गाया है, जो हर गानों की तरह इस गीत में भी अपनी सुरीली तान छेड़कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। वहीं इस देवीगीत के वीडियो में एक्ट्रेस उजाला यादव माता जी की भक्ति में डूबी नाचती, झूमती, गाती हुई नजर आ रही हैं। वह अपनी सहेलियों संग नाचते झूमते माता रानी का गुणगान कर रही हैं। इस गाने का ऑडियो और वीडियो काफी शानदार बनाया गया है। इस देवीगीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत को बहुत पसंद किया जा रहा है।
इस देवी गीत के वीडियो में दिख रहा है कि विशाल हरे भरे ग्राउंड में शेर पर सवार माता जी की भव्य मूर्ति के सामने एक्ट्रेस उजाला यादव पचरा गा रही हैं। वह ग्रीन साड़ी पहने और लाल चुनरी ओढ़े खुशी से ठुमक रही है और माता जी का बखान कर रही हैं। वह सखियों से माता रानी के बारे में बताते हुए कह रही हैं कि…’रथवा खींचेला बघवा, भैरो जी बाड़े संघवा, जय जय गो जाता जयकरिया, ये हो, आ हे देवलोक से देव के दुलारी चलली, लहरता ललकी चुनरिया…।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत देवी गीत ‘लहरता माई के चुनरिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रीति राय ने भक्ति भाव में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस उजाला यादव ने माता की भक्तिमय अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार मुकेश मिश्रा हैं, जबकि संगीतकार छोटू रावत ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।