नईदिल्ली। bhojpuri actress yamini singh bold भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इस समय सातवें आसमान पर है। इस इंडस्ट्री के सबसे दमदार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव अपना जलवा बिखेर रहे है। उनका कोई भी गाना या वीडियो आता है तो बवाल मचा देता है। वहीं उनके साथ रहने वाली हसीना यामिनी सिंह भी काफी मशहूर हो चुकी है। भोजपुरी इंडस्ट्री में आज यामिनी का बड़ा नाम है। लोग उनके बढ़िया काम और बेबाक अंजात के लिए जाने जाते है।
bhojpuri actress yamini singh bold हाल ही में अपने करियर और हीरोज के बारे में बात की है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म कैस मिला और कैसे अपनी अपनी करियर की शुरुआत की? कैसे उनको इतना पहचान मिला। दरअसल, एक्ट्रेस यामिनी ने उनकी हाइट 5 फुट है। ऐसे में उन्हें कई मेकर्स काम देने के लिए मना कर दिया था। उन्हें बोला जाता था कि आपकी लंबाई को मैच नहीं करता इस लिए उन्हें हीरो मिलना मुश्किल है। जिसके बाद खेसारी लाल ने उनका सपोर्ट किया।
आपको बता दें कि यामिनी ने खेसारी लाल के साथ एक फिल्म की थी। फिल्म को करने से पहले खेसारी लाल को डर था। उन्होंने बताया कि ‘पहले मैंने ये फिल्म नहीं करना चाहती थी। मुझे लगता था कि यार क्या है, ठीक है हमारे लिए छोटी फिल्में, क्या जरूरत है बड़े आर्टिस्ट के साथ काम करने की। लेकिन फिर मैंने इसे एक चैलेंज की तरह लिया कि नहीं, चलो करते हैं ये फिल्म।’
Read More: केट शर्मा ने लेदर बॉडीसूट पहन शेयर की बाथरूम तस्वीरें, वीडियो देख यूजर्स बोले…
आगे उन्होंने बताया कि मैं पहली बार जब खेसारी लाल से मिली थी तो उन्होंने पहले ही दिन मेरा सपोर्ट किया। उन्होंने खेसारी के बारे में बताया कि उनको लोग उनकी डेडीकेटेड की वजह से उन्हें पसंद नहीं करते। साथ ही चाहते हैं कि एक फिल्म, गाना जो भी हमने मिलकर बनाया है वो अच्छा हो।
Read More: दूल्हे को छोड़ किसी और संग हनीमून मनाने पहुंची दुल्हन, मामला दर्ज
यामिनी ने बताया कि वो पहले से ही सीखकर आई थी इसलिए वो कभी भी री टेक नहीं दिया। उनके इस अंदाज को देखकर खेसारी जी उनपर इंप्रेस हो गए थे। भोजपुरी इंडस्ट्री में काम ना मिलने को लेकर यामिनी सिंह कहती हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में हर हीरो के साथ एक एक्ट्रेस बंधी है। ऐसे में किसी और का उस हीरो के साथ काम करना मुश्किल है। यामिनी कहती है कि भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेस को मिलने वाली फीस दांत में फंसी सौंफ जैसी है।
पवन सिंह के साथ काम करने को लेकर यामिनी ने बताया कि उन्होंने कहा कि पवन की फिल्मों में किसी हीरोइन की जरूरत नहीं पड़ती। तीन घंटे की फिल्म में सिर्फ मार पीट और एक्शन की कहानी के बाद हीरोइन के लिए कुछ नहीं बचता। ऊपर से फिल्म में तीन-तीन हीरोइन होती हैं। कुछ करने से पहले ही रोल खत्म हो जाता है।
विनोद कापड़ी के साथ हीरा देवी और पदम सिंह ने…
12 hours ago