तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी पुराने ‘टप्पू’ की वापसी! अब भव्य गांधी ने कही ये बात

Bhavya Gandhi will Back on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में टप्पू का किरादर निभाने वाले भव्य गांधी की जल्द ही वापसी होने वाली है।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

मुंबई: Bhavya Gandhi will Back on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सब टीवी पर आने वाले सबसे बेहतरीन कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। शो में जान डाले वाले कई किरदार लगातार शो छोड़कर जाने लगे हैं। हाल ही में शो के अहम किरदार तारक मेहता यानि शैलेष लोढ़ा ने प्रोग्राम को अलविदा कह दिया था। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि शो में टप्पू का किरादर निभाने वाले भव्य गांधी की जल्द ही वापसी होने वाली है। सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा जोरों पर है।

Read More: पुलिस थाने को मायके में किया तब्दील, दरोगा बनीं लेडी SI की मां, हवलदार बना भाई, चर्चा में आई ऐसी गोद भराई 

Bhavya Gandhi will Back on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि भव्य गांधी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी करने वाले हैं, वे जल्द ही शो में नजर आएंगे। इस खबर को सुनकर शो के दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं। वहीं, इस खबर पर भव्य गांधी ने अलग ही बात कही है, उन्होंने इस खबर आ खंडन किया है और कहा है कि मैं वापसी नहीं कर रहा हूं। बता दें कि कुछ दिनों पहले दिशा वकानी की शो में वापसी की खबरें चरम पर थी।

Read More: स्कूल से लौट रहे 3 छात्र हुए हादसे का शिकार, मिट्टी में दबकर तीनों की मौत

गौरतलब है कि भव्या गांधी ने शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में 9 साल तक काम किया था, जिसके बाद उन्होंने 2017 में शो को अलविदा कह दिया था। फैंस को उनका जाना शो से पसन्द नहीं आया था। जानकारी के लिए बता दें कुछ सालों पहले भव्या गांधी ने गुजराती सिनेमा और थिएटर में काम करने के लिए इस शो को अलविदा कहा था। बाद में राज अनादकत टप्पू की भूमिका में नजर आए थे।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक