before release 'Vikram' earned 200 crores, Kamal Haasan clash 'Prithviraj'

रिलीज से पहले ही ‘विक्रम’ ने कमाए 200 करोड़, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘मेजर’ से टकराएगी कमल हासन की ये फिल्म

before release 'Vikram' earned 200 crores, Kamal Haasan clash 'Prithviraj' : रिलीज से पहले ही 'विक्रम' ने कमाए 200 करोड़, 'सम्राट पृथ्वीराज'..

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 06:58 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 6:58 pm IST

Film Vikram Review : मुंबई। कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म लेकर आजकल कमल हासन खूब चर्चा बटोर रहें हैं। 3 जून को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म के माध्यम से अभिनेता चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। ऐसे में कमल हासन के फैंस के बीच ‘विक्रम’ को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

बता दें फिल्म विक्रम में कमल हासन जमकर एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। कमल हासन की एक्शन की एक झलक फैंस ट्रेलर में देख चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि फिल्म का कलेक्शन शानदार होगा। खास बात ये है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही अच्छा खासा बिजनेस कर लिया है।

Read More : IND vs SA : 8 दिन बाद टीम इंडिया भिड़ेगी SA से, रोहित, कोहली, जसप्रीत को आराम, जानें कौन करेगा कप्तानी

रिलीज से पहले 200 करोड़ की कमाई

एक रिपोर्ट के अनुसार कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ ने रिलीज से पहले ही लगभग 200 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के प्री-रिलीज कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि ‘विक्रम’ कमल हासन की सबसे ज्यादा प्री-रिलीज बिजनेस वाली फिल्म है। फिल्म ‘विक्रम’ ने सैटेलाइट राइट्स के साथ ओटीटी राइट्स से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Read More : वरमाला की रस्म में पहनाई ‘सांप’ की माला, वीडियो देखकर छूट जाएंगे आपके पसीने

‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘मेजर’ से टकराएगी ‘विक्रम’

कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ के साथ 3 जून को बोल्ल्य्ववॉड की भी दो फिल्में रिलीज होने वाली है। इसमें पहली अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ है और दूसरी फिल्म अदीवी शेष की ‘मेजर’ है। मेजर 26/11 के हमले पर आधारित है। फिल्म फैंस के बीच ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘मेजर’ के लिए भी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसका मतलब इस बार 3 जून को सिनेमाघरों में तीन फिल्मों के बीच धमाकेदार टक्कर देखने को मिलेगी।

विक्रम की बात करें तो फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जिसमें कमल हासन के अलावा, विजय सेतुपति, शिवानी नारायण, फहाद फासिल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं इसमें सुर्या भी एक कैमियो में दिखाई देंगे। कमल इस फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

Read More : हेयरी आर्मपिट्स दिखाकर इस मॉडल ने कमाए 3 करोड़ रुपए, कराना चाहती है न्यूड फोटोशूट

 
Flowers