before release PS-1 gets Threats of last warning... tukde-tukde kar denge

PS-1: रिलीज से पहले मिली धमकियां, मेल में लिखा- ‘आखिरी वॉर्निंग… टुकड़े-टुकड़े कर देंगे अगर…’

PS-1: रिलीज से पहले मिली धमकियां, मेल में लिखा- 'आखिरी वॉर्निंग... टुकड़े-टुकड़े कर देंगे अगर...' : before release PS-1 gets Threats of last warning... tukde-tukde kar denge

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 02:35 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 2:35 pm IST

मुंबई। PS-1 : कल का दिन सिनेप्रेमियों के लिए बेहद ही खास होने वाला है। कल यानी 30 सितंबर को दो धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली है। एक ‘पोन्नियिन सेल्वन -1’ तो दूसरी ‘विक्रम-वेधा’। दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। रिलीज से पहले भारत में ‘पोन्नियिन सेल्वन -1’ का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या राय की इस फिल्म को कनाडा और लंदन में काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बात तो यहां तक पहुँच गई है कि तमिल फिल्मों से नफरत करने वाले कुछ समूहों ने थिएटर के मालिकों को फिल्म न रिलीज करने तक की धमकी दे दी है।

Read More : लड़की ने लिया सबको चौंकाने का फैसला, इस बड़ी कंपनी को भेज दिया ‘Cake Resume’, अब वायरल होने पर…

मेल के जरिये दी गई धमकियां

मिली जानकारी के अनुसार कनाडा में मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 1’ के डिस्ट्रीब्यूटर ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। डिस्ट्रीब्यूटर ने अपनी पोस्ट में केडब्ल्यू टॉकीज के मेल का स्क्रीनशॉट साझा किया है और बताया कि उन्हें फिल्म न रिलीज करने की नसीयत दी गई। मेल को पढ़ कर ये यह साफ पता चल रहा है कि केडब्ल्यू टॉकीज को फिल्म न रिलीज करने की सलाह दी जा रही है। बताया गया कि सिनेमाघर के मालिकों को ईमेल के जरिए धमकियां दी गईं।

Read More : कैमरे के सामने बेकाबू हो गई राखी, बीच सड़क में करने लगी ऐसी हरकतें. बॉयफ्रेंड ने भी कह दिया- ‘यहां ये सब क्यों कर रही हो…’

केडब्ल्यू टॉकीज ने भी किया पोस्ट

इसके साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर के अलावा केडब्ल्यू टॉकीज ने भी ट्विटर पर धमकी भरे मेल का स्क्रीनशॉट साझा किया है। इस मेल में लिखा था कि- ‘यह, सभी थिएटर मालिकों और कर्मचारियों के लिए वॉर्निंग है। यदि आपने केडब्ल्यू टॉकीज की फिल्म चुप या पीएस-1 को रिलीज किया, तो हम सभी स्क्रीन्स के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। इतना ही नहीं, हम इतनी तबाही मचाएंगे कि आपके वर्कर्स अस्पताल जाने की हालत में होंगे।’

Read More : गहलोत पर उन्हीं के तीन वफादार मंत्रियों ने लगाया गंभीर आरोप, आज कांग्रेस आलाकमान से इस विषय पर करेंगे चर्चा

सिर्फ भारतीय फिल्मों के साथ नहीं बल्कि…

इसके साथ ही आपको बता दें कि तमिल फिल्मों से नफरत करने वालों की तरफ से जारी इस मेल में हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों को लेकर भी वार्निग दी है। मेल में आगे लिखा था कि- ‘ऐसा हम सिर्फ भारतीय फिल्मों के साथ नहीं बल्कि अंग्रेजी फिल्मों के साथ भी करेंगे। और हम ऐसा तब तक करते रहेंगे जब तक आप केडब्ल्यू टॉकीज की फिल्में दिखाना बंद नहीं कर देते हैं। आपको हमारे लोकल सिनेमाघरों से कुछ सीखना चाहिए। उन्होंने ये फिल्में दिखाना बंद कर दिया है। यह आप सभी के लिए आखिरी वार्निंग है।’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers