Week 11 TRP Rating List 2025: अनुपमा को पहले नंबर से हटाने में नाकाम हो रहे बाकी सीरियल.. बार्क इंडिया ने जारी की 11वें हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट 

Week 11 TRP Rating List 2025: अनुपमा को पहले नंबर से हटाने में नाकाम हो रहे बाकी सीरियल.. बार्क इंडिया ने जारी की 11वें हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट 

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 08:02 PM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 08:02 PM IST
Week 11 TRP Rating List 2025| Image Credit: hotstar & sonylivPhoto

Week 11 TRP Rating List 2025| Image Credit: hotstar & sonylivPhoto

HIGHLIGHTS
  • बार्क इंडिया ने जारी की 11वें हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट 
  • टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर 'अनुपमा' का जलवा बरकरार
  • ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ चौथे नंबर पर आया

Week 11 TRP Rating List 2025: बार्क इंडिया ने साल 2025 के 11 वें सप्ताह की TRP लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में स्टार प्लस के बहुत से शो शामिल तो हैं। बता दें कि, बार्क इंडिया हर सप्ताह टीआरपी लिस्ट जारी करता है, जिससे पता चलता है कि टीवी का कौन सा शो कितना रैंक कर रहा है। 11 वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार है। तो वहीं, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रेटिंग में फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आइए जानते है कि, 11वें हफ्ते में किस सीरियल ने कौनसा स्थान पाया है..

Read More: Babita Bhabhi Hot Video: भीगा बदन, गीले बाल.. आश्रम ही बबीता भाभी ने बढ़ाया तापमान, पूल के अंदर दिए गॉगल में दिए कातिलाना पोज

Week 10 TRP Rating List 2025

  1. नंबर 1 पर  ‘अनुपमा’ का जलवा जारी है। रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ ने 2.4 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई है।
  2. बीते हफ्तों में आई गिरावट के बाद एक बार फिर ‘उड़ने की आशा’ ने 2.3 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर जगह बना ली है।
  3. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ काफी समय से नंबर 1 पर आने की कोशिश में लगा है, बावजूद इस हफ्ते वो 2.2 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर दिखा।
  4. 10वें सप्ताह में 2 नंबर पर टीआरपी में राज करने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 1.8 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर दिखाई दिया।
  5.  1.8 रेटिंग के साथ ‘एडवोकेट अंजली अवस्थी’ ने पांचवे नंबर पर जगह बनाई है।
  6. ‘मंगल लक्ष्मी’ का ही दूसरा शो ‘लक्ष्मी का सफर’1.8 रेटिंग के साथ छठवें स्थान पर है।
  7. ‘जादू तेरी नजर’ 1.7 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर है।
  8. झनक 8वें स्थान पर बनी हुई है।
  9. मंगल लक्ष्मी 9 वें स्थान पर खिसक गई है।
  10. शिव शक्ति सबसे अंति यानि 10वें नंबर पर है। तो वहीं गुम है किसी के प्यार में का बेहद की बुरा हाल है। सीरियल दिनों दिन पीछे होती दा रही है। इस हफ्ते वो 12वें स्थान पर है।