'छपाक' के प्रदर्शन पर रोक, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की वकील ने लगाई थी याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला | Ban on performance of 'Chhapak' Acid Attack Survivor Laxmi The lawyer had filed the petition Delhi High Court gave important decision

‘छपाक’ के प्रदर्शन पर रोक, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की वकील ने लगाई थी याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला

'छपाक' के प्रदर्शन पर रोक, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की वकील ने लगाई थी याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:46 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:46 pm IST

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने वकील अपर्णा भट्ट की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। एडवोकेट अपर्णा भट्ट ने कानूनी लड़ाई में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का केस लड़ा था। वकील अपर्णा भट्ट को श्रेय दिए बिना ‘छपाक’ के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट जज प्रतिभा एम. सिंह ने निर्देश दिया कि यह प्रतिबंध 15 जनवरी से मल्टीप्लेक्स और लाइव स्ट्रीमिंग एप्स पर लागू हो जाएगा, वहीं अन्य माध्यमों पर यह रोक 17 जनवरी से लागू होगी। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘छपाक’ के फिल्म निर्माताओं को वकील अपर्णा भट को श्रेय देने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा विस्फोट, 6 लोगों की मौत, 15 लोगों की हालत ग…

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ‘छपाक’ फिल्म के निर्माताओं से सवाल किया था कि उन्होंने एसिड हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की वकील को उनसे ली गयी जानकारी के लिए श्रेय क्यों नहीं है। फिल्म ”छपाक” लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है और यह शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। अदालत ने फॉक्स स्टार स्टूडियो की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान फिल्म के निर्माता और निर्देशक से सवाल किया था।

ये भी पढ़ें- किसानों और कारोबारियों को जल्द मिलेगा फायदा, सरकार कर रही है इस कान…

पिटीशन में अदालत के गुरुवार के आदेश को चुनौती दी गयी थी जिसमें अधिवक्ता अपर्णा भट्ट के योगदान को देखते हुए उन्हें श्रेय देने को कहा गया था। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया था और कहा कि अदालत शनिवार सुबह फैसला सुनाएगी। अदालत ने सवाल किया था कि वकील को श्रेय देने में क्या कठिनाई है और निर्माता उनसे जानकारी मांगने क्यों गए थे।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers