मुंबई : Ayushmann Khurrana birthday : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना आज 14 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रह हैं। आयुष्मान की एक्टिंग तो लाजवाब है ही साथ ही उनकी आवाज भी बहुत सुरीली है। अभिनेता ने एक इइंटरव्यु के दौरान इमोशनल होते हुए अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि कॉलेज के दिनों में पैसे इक्क्ठे करने के लिए वे दिल्ली से मुंबई के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों में गाने गाते थे और मिमिक्री का प्रदर्शन करते थे। उनके जन्मदिन के अवसर जानते हैं आयुष्मान के कुछ ख़ास रहस्य जो उन्होंने खुद बताए हैं।
यह भी पढ़े : बेड पर तड़पता रहा पति, प्रेमी से चैटिंग करती रही पत्नी, प्यार के लिए पति को दिया जहर
Ayushmann Khurrana birthday : आयुष्मान खुराना ने को- एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ उनकी मूवी ‘मेरी प्यारी बिंदु’ के गाने ‘ये जवानी तेरी’ के लॉन्च के मौके पर अपने स्ट्रगल की कहानी बताई थी। इन फिल्मों के बैकग्राउंड की चर्चा करते हुए आयुष्मान ने कहा, “अपने कॉलेज के दिनों में मैं बहुत सारे थिएटर, लाइव शो करता था, नुक्कड़ नाटक आदि इसलिए लड़कियों के पीछे दौड़ने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता था।
यह भी पढ़े : कोरोना ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, प्रदेश में आज मिले इतने नए मरीज
Ayushmann Khurrana birthday : इस दौरान उन्होंने बताया था कि रियल में, मैं शेयर करना चाहता हूं कि हम ट्रेनों में गाते बजाते थे। मेरे कॉलेज के दिनों में, ‘पश्चिम एक्सप्रेस’ नाम की एक ट्रेन थी जो दिल्ली से मुंबई जाती थी। इसमें मैं अपने दोस्तों के साथ सफर करता था। हम इस ट्रेन में पैसेंजर को एंटरटेनमेंट करने के लिए हर कोच में जाते थे। वहां गाना गाते थे, यात्री हमें पैसे देते थे जो हम इकट्ठा करते थे।
यह भी पढ़े : ग्रामीणों ने शुरू किया जल सत्याग्रह, इस समस्या को दूर करने की कर रहे हैं मांग
Ayushmann Khurrana birthday : हम इतना कमाते थे कि हम अपनी गोवा यात्रा को बेहतर तरीके से प्रायोजित करने में कामयाब हो जाते थे। यदि आप कहो मैं एक ट्रेन सिंगर हूं, तो गलत नहीं होगा। आयुष्मान खुराना ने अपना प्रोफेशनल करियर रेडियो जॉकी के रूप में शेयर किया था। वे अच्छे गायक, मिमिक्री आर्टिस्ट, वॉयस ओवर आर्टिस्ट, गीतकार औऱ एक्टर के रूप में विख्यात हैं। जब आयुष्मान खुराना ने हीरो बनने के लिए मुंबई की तरफ रुख किया तो वो अपने साथ मुंबई में अपना रसोइया भी लाए थे। दरअसल वे खाने के मामले में बहुच चूज़ी हैं। कमरा एक होने की वजह से वे और उनका रसोइया उनके कमरे में ही सोते थे।