Ayesha Takia pics after lip surgery : होठों की सर्जरी के बाद आयशा टाकिया को झेलनी पड़ रही शर्मिंदगी.. शेयर वीडियो पर ऐसे-ऐसे कमेंट..कि उड़ जाएंगे होश

Ayesha Takia pics after lip surgery : होठों की सर्जरी के बाद आयशा टाकिया को झेलनी पड़ रही शर्मिंदगी.. शेयर वीडियो पर ऐसे-ऐसे कमेंट..कि उड़ जाएंगे होश

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

Ayesha Takia pics after lip surgery 

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया ने इंटरनेट पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनका चेहरा अजीब सा लग रहा है। आयशा टाकिया के इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं और उनका मजाक उड़ाया है। 

पढ़ें- #MaskUpBurhanpur अभियान का आगाज, सीएम शिवराज ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया

वीडियो की बात करें तो इसमें आयशा टाकिया के होठ काफी मोटे दिख रहे हैं। जब आयशा टाकिया ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तब उनका चेहरा ऐसा नहीं था।

पढ़ें- बिजली का लगेगा बड़ा झटका! बढ़ाया जा सकता है दर.. वि…

फैंस उनके चेहरे में आए बदलावों को देखते हुए कह रहे हैं कि एक्ट्रेस ने अपना पूरा चेहरा बिगाड़ लिया है।

पढ़ें- किंग कोबरा को किस करने की कोशिश, जीभ में डस गया सां…

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘क्या हो गया है तुम्हें मैडम’, तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, ‘इसने तो अपना चेहरा ही बिगाड़ लिया है।’