नई दिल्लीः Aunty Pooja Bhatt टीवी जगत का सबसे चर्चित शो ’बिग बॉस ओटीटी 2’ एक बार फिर दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। शो के दौरान प्यार मोहब्बत, विवाद के साथ-साथ कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ भी खुलकर बता रहे हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपनी पर्सलन लाइफ को लेकर खुलकर बातें की। उन्होंने ’बिग बॉस ओटीटी 2’ पर बताया कि क्यों उनकी शादी टूट गई और क्यों उनके बच्चे नहीं हुए।
Aunty Pooja Bhatt Bebika Dhurve से बात करते हुए Pooja Bhatt ने अपनी टूटी हुई शादी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने अपने एक्स पति (मनीष मखीजा) से अलग होने का फैसला क्यों किया। जब बेबिका ने पूजा से पूछा कि क्या वह शादीशुदा हैं तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी शादी को लगभग 11 साल हो गए थे। फिर हमने तय किया कि कुछ ठीक नहीं है तो झूठ बोलकर क्यों जीना। यह कोई ड्रेस रिहर्सल नहीं था, हमें सिर्फ एक मौका मिलता है।’ जब बेबिका ने पूछा कि क्या पूजा के एक्स हसबैंड एक एक्टर थे, तो पूजा ने जवाब दिया, ‘वह एक एक्टर नहीं थे, लेकिन वह मीडिया से जुड़े थे, और वह एक अच्छे इंसान थे।’
#PoojaBhatt aunty ji #FukraInsaan ko kisi playform ki zarurat nhi h vo apki trh nepotism se nhi famous hua he is self made and bigger than this show and all the b grade actors here #PandaFam #FukraArmy pic.twitter.com/M61Dduy9Cz
— IRONMAN (@IR0NMAN0P) June 20, 2023
बेबिका ने पूजा के पति के जन्म के महीने के बारे में पूछा, जिस पर पूजा ने जवाब दिया, ‘वह मकर राशि के थे। यही कारण है कि हम बहुत अच्छे थे।’ बेबिका ने पूजा से कहा कि मकर राशि वाले बहुत व्यावहारिक होते हैं, वे अच्छे पिता बनते हैं। इसके अलावा, एक्ट्रेस ने कहा, ‘उस समय, मेरा दिल सही जगह पर नहीं था। वो बच्चा चाहते थे, तब मैं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थी और अब मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। लेकिन उस वक्त मैं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थी।’ जब हम झूठ बोलते हैं तो आरोप लगाने का खेल शुरू हो जाता है और मैं ऐसा नहीं चाहती थी। जो भी था, अच्छा था। हमने गरिमा बनाए रखी और अपने रास्ते अलग कर लिए।’
#BiggBoss #BigBossOTT2 #BigBossOTT
Bhut aunty is trying to proof, she is only perfect person only. Inko contestent kaise banaen ya to judge bani the, or jub contestent the to #FukraInsaan ko judge kaise kar sakti the pic.twitter.com/ALqiYywXOr— (Shadow) Shashank Ranjan (@Shashan72366202) June 21, 2023
बता दें कि पूजा भट्ट को मनीष मखीजा से प्यार हो गया था, जो एक भारतीय वीजे और मुंबई स्थित रेस्टोरेंट के मालिक थे। पहली मुलाकात के बाद पूजा और मनीष सबसे अच्छे दोस्त बन गए और जल्द ही दोनों के बीच प्यार पनपने लगा। पूजा भट्ट ने सिर्फ 2 महीने डेट करने के बाद 2003 में मनीष से शादी कर ली। शादी के 11 साल के बाद 2014 में दोनों अलग हो गए थे। सलमान खान के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का प्रीमियर 17 जून को हुआ और इसे जियो सिनेमा पर कभी भी मुफ्त में देखा जा सकता है। शो के ताज़ा एपिसोड हर दिन रात 9 बजे जियो सिनेमा ऐप पर आते हैं।
Follow us on your favorite platform: