मुंबई : Asur season 2 release date : अरसद वारसी और बरुन सोबती की धमाकेदार सीरीज ‘असुर’ का दूसरा सीजन जल्द ही OTT पर आने वाला है। इस सीरीज का ट्रेलर देख कर हर कोई इसकी जमकर तारीफ कर रहा है। ट्रेलर देख कर लगा रहा है जैसे इसकी कहानी वहीँ से शुरू हुई है जहा से सीजन 1 ख़त्म हुआ था।
क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘असुर’ का दूसरा सीजन एक जून से ओटीटी मंच ‘जियोसिनेमा’ पर प्रसारित किया जाएगा। ओनी सेन के निर्देशन में बने ‘असुर 2’ में बरुन सोबती, अरशद वारसी, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा दूसरे सीजन से भी नजर आएंगे। पहला सीजन 2020 में आया था।
Asur season 2 release date : सीरीज निर्माताओं के अनुसार, ‘असुर’ का दूसरा सीजन एक जून से ओटीटी मंच ‘जियोसिनेमा’ पर प्रसारित किया जाएगा। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।