Asur season 2 release date

फिर धूम मचाने आ रहा है Asur-2, ट्रेलर में दिखा अरसद वारसी का Killer Look, जानें कब और कहा देख सकेंगे आप?

फिर धूम मचाने आ रहा है Asur-2, ट्रेलर में दिखा अरसद वारसी का Killer Look, जानें कब और कहा देख सकेंगे आप?

Edited By :  
Modified Date: May 25, 2023 / 03:58 PM IST
,
Published Date: May 25, 2023 3:57 pm IST

मुंबई : Asur season 2 release date : अरसद वारसी और बरुन सोबती की धमाकेदार सीरीज ‘असुर’ का दूसरा सीजन जल्द ही OTT पर आने वाला है। इस सीरीज का ट्रेलर देख कर हर कोई इसकी जमकर तारीफ कर रहा है। ट्रेलर देख कर लगा रहा है जैसे इसकी कहानी वहीँ से शुरू हुई है जहा से सीजन 1 ख़त्म हुआ था।

Asur Season 2 Trailer

Read More : हाथ की मेहंदी उजड़ी नहीं थी और दुल्हन हो गई विधवा, शादी के तीसरे दिन ही थम गई दूल्हे की सांस

क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘असुर’ का दूसरा सीजन एक जून से ओटीटी मंच ‘जियोसिनेमा’ पर प्रसारित किया जाएगा। ओनी सेन के निर्देशन में बने ‘असुर 2’ में बरुन सोबती, अरशद वारसी, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा दूसरे सीजन से भी नजर आएंगे। पहला सीजन 2020 में आया था।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ridhi Dogra (@iridhidogra)

Asur season 2 release date

Read More : Sarkari Naukri 2023: बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, डाक विभाग में निकली 12 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां

Asur season 2 release date : सीरीज निर्माताओं के अनुसार, ‘असुर’ का दूसरा सीजन एक जून से ओटीटी मंच ‘जियोसिनेमा’ पर प्रसारित किया जाएगा। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers