नई दिल्ली। देश में सीजन वेडिंग का चल रहा है, और जिन लकड़ियों की शादी फिक्स हो चुकी हैं वो कैसा फील करती है, इसे समझाने की कोशिश की हैं एक होने वाली दुल्हन ने, जो अपनी सहेलियों के साथ मिलकर एक गाने पर डांस का एक वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो निति पंचोली का जिसने देश से बाहर प्री वेडिंग शूट किया है, दुल्हन के साथ उनकी कुछ सहेलिया हैं जिन्होंने फिल्म सिमरन के गाने सिंगल रहने दे पर परफॉर्म किया है। इंस्टाग्राम में पोस्ट की गई इस वीडियो को अब तक एक लाख लोगों से ज्यादा लोगों ने देखा है। गाने में दुल्हन ने दिखाने की कोशिश की है कि जिन लड़कियों के परिजन शादी के लिए पीछे पड़ जाएं तो लड़कियों की कैसी हालत होती है।
देखें वीडियो-