मुंबई : Bobby was nervous before intimate scenes : बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम 3 OTT प्लेटफॉर्म पर जमकर धमाल मचा रही है। इस वेब सीरीज में एक बार फिर दर्शकों को बाबा की रास लीला देखने को मिली। इस पुरे सीरीज में ईशा गुप्ता और बॉबी देओल के इंटीमेट सीन्स की काफी चर्चा रही। आश्रम 3 वेब सीरीज में बॉबी और ईशा के बीच फिल्माए गए लव मेकिंग सीन्स को देख लोग उन सीन्स के दीवाने हो गए थे।
यह भी पढ़े : पूरी तरह से स्वस्थ हुए राहुल साहू, कल अपोलो से अस्पताल से होगा डिस्चार्ज
Bobby was nervous before intimate scenes : लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसी सीन्स करना बॉबी देओल के लिए कितना मुश्किल था। एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए बॉबी देओल ने ईशा गुप्ता की तारीफ करते हुए बताया कि, पहली बार इंटीमेट सीन्स करते वक्त वे काफी नर्वस थे।
बॉबी ने कहा- मुझे लगता है हम सभी एक्टर्स हैं और जानते हैं कि हम एक किरदार को निभा रहे हैं। जब काम की बात आती है तब सभी एक्टर्स प्रोफेशनल होते है। उन्हें पता होता है कि रोल को क्या चाहिए। इसलिए हम कंफर्टेबल हो गए थे। ऐसे इरॉटिक और इंटीमेट मोमेंट्स को देख लोग सोचते होंगे इनके लिए ये करना इतना आसान कैसे होता होगा।
Bobby was nervous before intimate scenes : ”मुझे याद है जब मैंने पहली बार इंटीमेट सीन किया था तो मैं काफी नर्वस था। ये पहली बार था जब मैं ऐसा कुछ कर रहा था। मेरी को-स्टार ईशा गुप्ता काफी प्रोफेशनल थी। वो किरदार को सही तरीके से निभाने में काफी इंवॉल्व थीं। इसके बाद ये आसान हो गया था। ऐसे हमने इसे एंजॉय किया। जिस तरह से प्रकाश जी ने इसे शूट किया। टीम ने सब कुछ सही तालमेल में रखा।”
यह भी पढ़े : किशोरी का अपहरण कर बनाया हवस का शिकार, अब सात साल तक सलाखों के पीछे कटेगी जिंदगी
Bobby was nervous before intimate scenes : बॉबी देओल ने आश्रम 3 को मिली सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि सीरीज में निगेटिव रोल निभाने को लेकर पहले वो नर्वस थे। उन्हें टाइपकास्ट होने का भी डर था। ये भी लगा शायद फैंस ऐसे रोल में उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे, लेकिन जब लोगों ने उन्हें इतना प्यार मिला तो बॉबी भी काफी खुश हैं। आश्रम फ्रेंचाइजी को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है। शो की तीसरा सीजन 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुआ था।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : अभिरा की जिंदगी को…
5 hours ago