भारतीय सिनेमा पर आया सायोनारा फेम ‘आशा पारेख’ का रिएक्शन, कहा कुछ ऐसा कि उड़ गए फिल्म निर्देशकों के होश

Asha Parekh spoke on Indian cinema: 'हम अपनी नृत्य शैली को भूल वेस्टर्न स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं' - आशा पारेख ने कही ये बात

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 06:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

Asha Parekh spoke on Indian cinema: अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को हाल ही में दादा साहेब पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आशा पारेख एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने महज 10 साल की उम्र में ही अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत कर दी थी। उनकी पहली फिल्म साल 1952 में आई ‘आसमान’ थी। आशा जी ने फिल्मी दुनिया में 50 सालों से भी ज्यादा  समय तक राज किया और एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन डांस से भी अपनी खूब पहचान बनाई है, वहीं अब अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बात की जहां उन्होंने बताया कि हम अपनी नृत्य शैली को भूल वेस्टर्न स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं।

शेफ ने बनाई अजीबोगरीब डिश, यूजर्स बोल पड़े- अनर्थ-घोर अनर्थ.., देखें ऐसा क्या है इस वायरल वीडियो में 

बॉलीवुड अब भारतीय संस्कृति को नहीं दर्शाता

Asha Parekh spoke on Indian cinema: एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना आशा पारेख ने कहा कि बॉलीवुड अब भारतीय संस्कृति को नहीं दर्शाता है, खासकर डांस के संदर्भ में। इसके साथ ही उन्हें लगता है कि लोग आजकल अपनी भारतीय जड़ों को भूल गए हैं। उन्होंने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली को इस सबसे अलग बताया और गानों के रीमिक्स पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। अब हम सिर्फ वेस्टर्न डांस को कॉपी करने का प्रयास कर रहे हैं। आज कल जिस तरह का डांस हो रहा है वो हमारी शैली और हमरी संस्कृति नहीं है।

उर्फी जावेद के एक्स-बॉयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, रिलेशनशिप को लेकर किया बड़ा खुलासा 

Asha Parekh spoke on Indian cinema: उन्होंने आगे कहा, कि “हमारी नृत्य की परंपरा काफी समृद्ध है। हमारे देश के हर राज्य के पास अपना खुद का डांसिंग स्टाइल है, लेकिन हमलोग वेस्टर्न डांस की कॉपी कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि ये देख कभी-कभी उन्हें ऐसा लगता है कि अब हम डांस के बजाय एरोबिक्स कर रहे हैं। वहीं इन सबसे उन्हें काफी दुख होता है। इस इंटरव्यू में आशा पारेख ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की तारीफ भी की। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके काम में भारतीय संस्कृति के लिए सम्मान देखने को मिलता है। इन सबके साथ उन्होंने अपने गानों के रीमेक्स पर भी नाराजगी जाहिर की और उसे भयानक बताया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें