मुंबई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय सिंह के पुत्र और स्व.अर्जुन सिंह के पोते अरुणोदय सिंह ने आज अपनी एक पोस्ट से सब को हिला दिया है। उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से समझ आ रहा है कि ढाई साल पहले की गई शादी टूटने की कगार पर है।बता दें कि अरुणोदय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है रिश्ता खत्म करने में दोनों की भलाई है। साथ ही अरुणोदय ने लिखा-मैं कुछ दिनों से कुछ भी पोस्ट नहीं कर रहा हूं। इसका एक कारण है। मेरी शादी अब टूटने की कगार पर है।
View this post on Instagram* You make A miracle, Of my every, Morning. Happy Anniversary My Darling.
हम प्यार में तो अच्छे थे लेकिन रियलटी को सरवाइव नहीं कर पाए। हमने अपने स्तर पर पूरी कोशिश की, प्रोफेशनल काउंसलिंग ली और ट्रायल सेपेरेशन भी आजमा लिया लेकिन यह सब हमारे मतभेदों को दूर करने में नाकामयाब साबित हुआ इसलिए अब बुद्धिमानी इसी में है कि हम रिश्ता खत्म करें। हम दोनों कुछ अच्छा डिजर्व करते हैं। हम इस स्थिति को पूरी मर्यादा के साथ डील करने की कोशिश कर रहे हैं।ज्ञात हो कि 2016 में अरुणोदय और ली की शादी हुई थी। ली कनाडा की हैं और गोवा में पुफु कैफ़े की मालिक और फेमस शेफ भी हैं।
View this post on Instagram